Get App

Upcoming IPO in May: आने वाले हैं कई कंपनियों के आईपीओ, चुनाव और जियो पॉलिटिकल टेंशन के बावजूद प्राइमरी मार्केट में हलचल

Upcoming IPO: पिछले दो दशकों से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आईपीओ मार्केट में कमजोरी का ट्रेंड रहा है। हालांकि इस बार यह ट्रेंड बदल गया। डेटा से पता चलता है कि 2024 के चुनाव से पहले के 6 महीने में जितनी राशि जुटाई गई, वह पिछले 4 चुनावों के दौरान जुटाई गई कुल राशि का करीब 7 गुना है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2024 पर 5:45 PM
Upcoming IPO in May: आने वाले हैं कई कंपनियों के आईपीओ, चुनाव और जियो पॉलिटिकल टेंशन के बावजूद प्राइमरी मार्केट में हलचल
मिडिल ईस्ट में जियो-पॉलिटिकल टेंशन और चुनाव संबंधी अनिश्चितता के बावजूद शेयर बाजार में तेजी जारी है।

Upcoming IPO in May: मिडिल ईस्ट में जियो-पॉलिटिकल टेंशन और चुनाव संबंधी अनिश्चितता के बावजूद शेयर बाजार में तेजी जारी है। वहीं, इसके साथ ही प्राइमरी मार्केट में भी हलचल बनी हुई है। मई महीने में कई कंपनियां अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं। इसके असावा, इस दौरान कई शेयरों की लिस्टिंग भी होगी। इस महीने आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, इंडेजीन (Indegene) और टीबीओ टेक समेत कई आईपीओ आएंगे। इन कंपनियां द्वारा कुल 7000 करोड़ रुपये तक जुटाने की उम्मीद है।

पिछले दो दशकों से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आईपीओ मार्केट में कमजोरी का ट्रेंड रहा है। हालांकि इस बार यह ट्रेंड बदल गया और प्राइमरी मार्केट के जरिए रिकॉर्ड फंड जुटाए गए। डेटा से पता चलता है कि 2024 के चुनाव से पहले के 6 महीने में जितनी राशि जुटाई गई, वह पिछले 4 चुनावों के दौरान जुटाई गई कुल राशि का करीब 7 गुना है।

मई में IPO पर एक्सपर्ट्स की राय

प्राइम डेटाबेस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने मनीकंट्रोल को बताया, "मई में भी और अधिक इश्यू लॉन्च होने की संभावना है।" एक्सपर्ट्स ने कहा कि निवेशक और कंपनियां इस साल चुनाव के नतीजों को लेकर कम अनिश्चित हैं, जिससे प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों मार्केट में मजबूत पॉजिटिव सेंटीमेंट बनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें