Upcoming IPO in May: मिडिल ईस्ट में जियो-पॉलिटिकल टेंशन और चुनाव संबंधी अनिश्चितता के बावजूद शेयर बाजार में तेजी जारी है। वहीं, इसके साथ ही प्राइमरी मार्केट में भी हलचल बनी हुई है। मई महीने में कई कंपनियां अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं। इसके असावा, इस दौरान कई शेयरों की लिस्टिंग भी होगी। इस महीने आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, इंडेजीन (Indegene) और टीबीओ टेक समेत कई आईपीओ आएंगे। इन कंपनियां द्वारा कुल 7000 करोड़ रुपये तक जुटाने की उम्मीद है।