Urban Company IPO GMP: अर्बन कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल 10 सितंबर से खुलने वाला है। हालांकि आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की काफी मांग देखी जा रही है। मार्केट ऑब्जर्वर के मुताबिक, अर्बन कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार 9 सितंबर को उछाल 34% पर पहुंच गया। यानी ग्रे मार्केट इस IPO के लिस्टिंग पर करीब 34 प्रतिशत मुनाफे की संभावना देख रहा है।