Get App

Urban Company IPO GMP: आईपीओ खुलने से पहले जीएमपी 34% उछला, जानें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स

Urban Company IPO GMP: अर्बन कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल 10 सितंबर से खुलने वाला है। हालांकि आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की काफी मांग देखी जा रही है। मार्केट ऑब्जर्वर के मुताबिक, अर्बन कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार 9 सितंबर को उछाल 34% पर पहुंच गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:48 AM
Urban Company IPO GMP: आईपीओ खुलने से पहले जीएमपी 34% उछला, जानें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स
Urban Company IPO GMP: अर्बन कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को हो सकता है

Urban Company IPO GMP: अर्बन कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल 10 सितंबर से खुलने वाला है। हालांकि आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की काफी मांग देखी जा रही है। मार्केट ऑब्जर्वर के मुताबिक, अर्बन कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार 9 सितंबर को उछाल 34% पर पहुंच गया। यानी ग्रे मार्केट इस IPO के लिस्टिंग पर करीब 34 प्रतिशत मुनाफे की संभावना देख रहा है।

गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस नलाइन सर्विस मार्केटप्लेस ने आईपीओ के लिए 98 से 103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस ऑफर के जरिए कंपनी 1,900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह आईपीओ 12 सितंबर 2025 को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 145 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 14,790 करोड़ रुपये होगा।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, अर्बन कंपनी का शेयर अनऑफिशियल ग्रे मार्केट में 35 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह लिस्टिंग के समय करीब 34% तक के गेन का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें