Ventive Hospitality IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन और रियल एस्टेट डेवलपर पंचशील रियल्टी के निवश वाली वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के IPO की डेट घोषित हो गई हैं। यह 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने 14 दिसंबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। IPO में केवल नए शेयर जारी होंगे, कोई ऑफर-फॉर-सेल नहीं होगा।
