24 दिसंबर को बंद हुए 3 IPO का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को फाइनल होने जा रहा है। ये IPO हैं- वेंटिव हॉस्पिटैलिटी IPO, कैरारो इंडिया IPO और सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स IPO। तीनों IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं और इनकी लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 दिसंबर को होगी। जिन लोगों ने इन IPO में पैसे लगाए हैं, वे इनकी रजिस्ट्रार और स्टॉक एक्सचेंज BSE के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी IPO के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलोजिज है। कैरारो इंडिया और सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स के IPO के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है। अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक कर सकते हैं...
Ventive Hospitality IPO का अलॉटमेंट ऐसे करें चेक
Kfin Technologies की वेबसाइट से
इसके बाद IPO के अलॉटमेंट की डिटेल्स शो होने लगेंगी।
Carraro India IPO का अलॉटमेंट ऐसे करें चेक
इसके बाद IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
Senores Pharmaceuticals IPO का अलॉटमेंट ऐसे करें चेक
इसके बाद IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
Ventive Hospitality IPO 10.33 गुना, Carraro India IPO 1.18 गुना और Senores Pharmaceuticals का IPO 97.86 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है।
ग्रे मार्केट में वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर, IPO के अपर प्राइस बैंड 643 रुपये से 72 रुपये या 11.20 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर 715 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। कैरारो इंडिया के शेयर 0 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 704 रुपये था। सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स के शेयर इसके IPO के अपर प्राइस बैंड 391 रुपये से 240 या 61.38 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 631 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।