Credit Cards

Ventive Hospitality, Carraro India, Senores Pharmaceuticals IPO: अलॉटमेंट 26 दिसंबर को, ऐसे चेक करें स्टेटस

Ventive Hospitality IPO 10.33 गुना, Carraro India IPO 1.18 गुना और Senores Pharmaceuticals का IPO 97.86 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। तीनों IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं और इनकी लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 दिसंबर, 2024 को होगी

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी IPO के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलोजिज है।

24 दिसंबर को बंद हुए 3 IPO का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को फाइनल होने जा रहा है। ये IPO हैं- वेंटिव हॉस्पिटैलिटी IPO, कैरारो इंडिया IPO और सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स IPO। तीनों IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं और इनकी लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 दिसंबर को होगी। जिन लोगों ने इन IPO में पैसे लगाए हैं, वे इनकी रजिस्ट्रार और स्टॉक एक्सचेंज BSE के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी IPO के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलोजिज है। कैरारो इंडिया और सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स के IPO के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है। अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक कर सकते हैं...

Ventive Hospitality IPO का अलॉटमेंट ऐसे करें चेक


Kfin Technologies की वेबसाइट से

  • https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं और दिए गए 5 लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद खुले पेज में IPO में Ventive Hospitality सिलेक्ट करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर, पैन और डीमैट अकाउंट में से किसी एक को सिलेक्ट कर डिटेल्स एंटर करें।
  • कैप्चा डालकर 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद IPO के अलॉटमेंट की डिटेल्स शो होने लगेंगी।

BSE से

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • इश्यू का टाइप 'इक्विटी' चुनें।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से Ventive Hospitality IPO चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
  • 'कैप्चा' डालें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

Identical Brains Studios IPO: 26 दिसंबर को लिस्टिंग पर मुनाफा होगा या घाटा? क्या संकेत दे रहा ग्रे मार्केट

Carraro India IPO का अलॉटमेंट ऐसे करें चेक

Link Intime से

  • https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर जाएं।
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से IPO का नाम Carraro India सिलेक्ट करें।
  • अब 'सिलेक्शन टाइप' ड्रॉप डाउन में एप्लीकेशन नंबर, DP क्लाइंट ID, PAN, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई एक सिलेक्ट कर डिटेल एंटर करें।
  • 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।

BSE से

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • इश्यू का टाइप 'इक्विटी' चुनें।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से Carraro India IPO चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
  • 'कैप्चा' डालें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

Senores Pharmaceuticals IPO का अलॉटमेंट ऐसे करें चेक

Link Intime से

  • https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर जाएं।
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से IPO का नाम Senores Pharmaceuticals सिलेक्ट करें।
  • अब 'सिलेक्शन टाइप' ड्रॉप डाउन में एप्लीकेशन नंबर, DP क्लाइंट ID, PAN, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई एक सिलेक्ट कर डिटेल एंटर करें।
  • 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।

BSE से

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • इश्यू का टाइप 'इक्विटी' चुनें।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से Senores Pharmaceuticals IPO चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
  • 'कैप्चा' डालें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

Ventive Hospitality IPO 10.33 गुना, Carraro India IPO 1.18 गुना और Senores Pharmaceuticals का IPO 97.86 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है।

आ रहा है ₹450 करोड़ का एक और IPO, रहेंगे केवल नए शेयर; SEBI के पास ड्राफ्ट जमा

क्या चल रहा है GMP

ग्रे मार्केट में वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर, IPO के अपर प्राइस बैंड 643 रुपये से 72 रुपये या 11.20 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर 715 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। कैरारो इंडिया के शेयर 0 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 704 रुपये था। सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स के शेयर इसके IPO के अपर प्राइस बैंड 391 रुपये से 240 या 61.38 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 631 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।