Veritaas Advertising IPO Listings: वेरिटास एडवर्टाइजिंग के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी के शेयर मंगलवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 275 रुपये के भाव लिस्ट हुए। यह इसके 114 रुपये इश्यू प्राइस से करीब 141.23 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि इस IPO के पैसा लगाने निवेशकों को पहले ही दिन करीब 141.23 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। वेरिटास एडवर्टाइजिंग के शेयरों की लिस्टिंग, ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी अधिक रही। ग्रे मार्केट इस शेयर के करीब 127 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा था।
यहां ये बताना जरूरी है कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का एक अंदाजा पाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।
वेरिटास एडवर्टाइजिंग का IPO 13 से 15 मई के बीच बोली के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 109 से 114 रुपये प्रति शेयर था। वहीं लॉट साइज 1,200 शेयरों का था। कंपनी के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह आखिरी दिन तक करीब 621.62 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित शेयरों को 989.44 गुना सब्सक्राइब किया था। वहीं NII के लिए आरक्षित कोटे में कंपनी को 629.56 गुना अधिक बोली मिली। QIB निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से को 102.41 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।
कंपनी के IPO का कुल साइज 8.48 करोड़ रुपये था और उसने इसके तहत 7.44 लाख फ्रेश शेयरों को बिक्री के लिए रखा था। कंपनी ने बताया कि वह IPO से मिली राशि का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और दिल्ली में नए पुलिस बूथ लगाने और कोलकाता व मुंबई में ट्रैफिक सिग्ननल प्वाइंट डिस्प्ले लगाने में करेगी।
वेरिटास एडवर्टाइजिंग लिमिटेड ने साल 20218 में अपना कारोबार शुरू किया था। यह कॉम्प्रिहेन्सिव एडवर्टाइजिंग एजेंसी है, जो विभिन्न प्लेटफॉर्म पर 360-डिग्री सेवाएं मुहैया कराती है। यह उन कुछ चुनिंदा एडवर्टाइजिंग कंपनियों में से एक है, जिसके पास पश्चिम बंगाल, गुवाहाटी और शिलांग में एडवर्टाइजिंग स्पेस हैं। इसके अलावा कंपनी दिल्ली, मुंबई और पुणे में भी काम करती है।