Veritas Finance IPO: NBFC वेरिटास फाइनेंस ने आईपीओ से 2800 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। वेरिटास फाइनेंस में नॉरवेस्ट वेंचर, केदारा कैपिटल और ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट पीएलसी जैसे दिग्गजों का पैसा लगा है। 2015 में शुरू हुई वेरिटास फाइनेंस का कुल AUM यानि एसेट अंडर मैनेजमेंट सितंबर 2024 तक 6,517.2 करोड़ रुपये था। कंपनी MSMEs और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों को छोटे कारोबारी कर्ज देती है।
