Vikran Engineering IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Vikran Engineering Ltd के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब सभी की नजरें आज, यानी 1 सितंबर को होने वाले इसके अलॉटमेंट पर टिकी हैं। यह आईपीओ 26 अगस्त को खुला था और 29 अगस्त को बंद हुआ था। कंपनी के शेयर 3 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका और कितना है लेटेस्ट GMP।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
जिन निवेशकों ने Vikran Engineering के आईपीओ में पैसा लगाया है, वे अपना अलॉटमेंट स्टेटस तीन तरीकों से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:
'Issue Type' में 'Equity' चुनें।
'Issue Name' में 'Vikran Engineering Limited' चुनें।
अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर डालें।
'I am not robot' पर टिक करके 'Search' पर क्लिक करें।
'Equity and SME IPO bids' चुनें।
'Issue Name' में 'Vikran Engineering Limited' चुनें।
अपना पैन और एप्लीकेशन नंबर डालें।
आईपीओ रजिस्ट्रार Bigshare Services की वेबसाइट पर जाएं: https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html
'Select Company' ड्रॉपबॉक्स में 'Vikran Engineering Limited' चुनें।
एप्लीकेशन नंबर, बेनेफिशियरी आईडी या पैन में से कोई एक विकल्प चुनें और उसकी जानकारी डालें।
कैप्चा भरें और 'Search' पर क्लिक करें।
आपको बता दें कि विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ कुल 23.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 10.97 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 58.58 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का हिस्सा 19.45 गुना भरा था। कंपनी ने इस आईपीओ से ₹772 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।
विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ का लेटेस्ट GMP
आईपीओ मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार, Vikran Engineering IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹6 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि शेयरों की लिस्टिंग ₹103 पर होने की उम्मीद है, जो कि इसके इश्यू प्राइस ₹97 से 6% से ज्यादा है। लेटेस्ट GMP के अनुसार इसके लिस्टिंग पर फिलहाल मामूली मुनाफा देखने को मिल रहा है।