Vikran Engineering IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बुधवार दोपहर 2:30 बजे तक, इस आईपीओ को 5.87 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 26.02 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह कुल मिलाकर अभी तक 4.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। विक्रान इंजीनियरिंग का ₹772 करोड़ का आईपीओ 26 अगस्त को खुला था और 29 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹92-97 प्रति शेयर है।
एनआईआई और रिटेल निवेशकों का दबदबा
विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को सबसे अधिक 9.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल निवेशकों के कोटे को 4.57 गुना सब्सक्राइब किया गया। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 67 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। आपको बता दें कि अपने आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹231.6 करोड़ जुटाए थे।
IPO से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?
मुंबई बेस्ड विक्रान इंजीनियरिंग अपने आईपीओ से प्राप्त ₹541 करोड़ का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी, जबकि बाकी पैसों का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। विक्रान इंजीनियरिंग किसी भी प्रोजेक्ट के डिजाइन से लेकर सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग तक की सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी के आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर तक होने की उम्मीद है, और लिस्टिंग 3 सितंबर को BSE और NSE पर होगी।
IPO खुलने से पहले कंपनी ने डिविडेंड का किया था ऐलान
अपना आईपीओ खुलने से पहले विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड ने कंपनी के शेयरधारकों को अपने मुनाफे पर 5% डिविडेंड देने का ऐलान किया था। यह फैसला 25 अगस्त को कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया था, जो कि आईपीओ खुलने से ठीक एक दिन पहले था। आपको बता दें कि ईपीसी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी में द वेल्थ कंपनी, आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल जैसे बड़े निवेशकों ने पैसा लगाया है।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
ग्रे मार्केट में विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर 9% से अधिक के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे है। इनवेस्टोरगेन के अनुसार, शेयरों का जीएमपी ₹9 है, जो 9.28% का प्रीमियम दिखाता है। यानी विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।