Get App

Vikran Engineering IPO: 26 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹231 करोड़

Vikran Engineering IPO 26 अगस्त से खुल रहा है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹231.6 करोड़ जुटाए हैं। कंपनी ने IPO खुलने से पहले शेयरधारकों के लिए 5% डिविडेंड की घोषणा की है। जानिए IPO के GMP समेत पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 11:29 PM
Vikran Engineering IPO: 26 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹231 करोड़
Vikran Engineering के IPO को ग्रे मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Vikran Engineering Ltd. ने अपने IPO से पहले सोमवार को एंकर निवेशकों से कुल ₹231.6 करोड़ जुटाए। कंपनी ने 14 एंकर निवेशकों को प्रति शेयर ₹97 की दर से 2.38 करोड़ शेयर आवंटित किए।

सबसे अधिक हिस्सेदारी Societe Generale-ODI को मिली, जो 11.5% है। बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड को 10% और निपॉन इंडिया इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज AIF-Scheme 8, LC Pharos Multi Strategy Fund VCC, LC Pharos Multi Strategy Fund SF, Negen Undiscovered Value Fund और SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी को 8.6% हिस्सा मिला।

चार घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 11 स्कीमों के माध्यम से आवेदन किया। इन फंडों ने मिलकर एंकर हिस्से का 36.70% हासिल किया। इनमें Bank of India, ITI, Samco और Taurus शामिल हैं।

Vikran Engineering IPO की डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें