Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का ₹8,000 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर को खुलेगा और शुक्रवार 13 दिसंबर को बंद होगा। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा यानी कि आईपीओ का पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 24 रुपये यानी 30.77% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर पहुंच गए हैं। कुछ दिनों पहले इसकी जीएमपी ₹13.50 ही थी। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए। अब बात करते हैं इसमें पैसे लगाएं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले कुछ रिस्क फैक्टर समझ लें जो इसके रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से लिए गए हैं।
