Get App

Vishal Mega Mart IPO: बढ़ता ही जा रहा GMP, लेकिन ₹8000 करोड़ के आईपीओ में निवेश से पहले जान लें ये बड़े-बड़े रिस्क

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का ₹8,000 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसकी सेहत लगातार मजबूत होती जा रही है। यह इस्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। हालांकि इसमें पैसे लगाएं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले कुछ रिस्क फैक्टर समझ लें जो इसके रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से लिए गए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 6:24 PM
Vishal Mega Mart IPO: बढ़ता ही जा रहा GMP, लेकिन ₹8000 करोड़ के आईपीओ में निवेश से पहले जान लें ये बड़े-बड़े रिस्क
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का ₹8,000.00 करोड़ का आईपीओ 11-13 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसमें ₹74-₹78 के प्राइस बैंड और 190 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का ₹8,000 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर को खुलेगा और शुक्रवार 13 दिसंबर को बंद होगा। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा यानी कि आईपीओ का पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 24 रुपये यानी 30.77% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर पहुंच गए हैं। कुछ दिनों पहले इसकी जीएमपी ₹13.50 ही थी। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए। अब बात करते हैं इसमें पैसे लगाएं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले कुछ रिस्क फैक्टर समझ लें जो इसके रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से लिए गए हैं।

Vishal Mega Mart IPO की डिटेल्स

विशाल मेगा मार्ट का ₹8,000.00 करोड़ का आईपीओ 11-13 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसमें ₹74-₹78 के प्राइस बैंड और 190 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 18 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,025,641,025 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी।

निवेश पर रिस्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें