Credit Cards

Vishal Mega Mart IPO: आज से खुलेगा ₹8000 करोड़ का इश्यू, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹2400 करोड़; क्या लगाने चाहिए पैसे?

Vishal Mega Mart IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। विशाल मेगा मार्ट की टक्कर मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, टाटा समूह की ट्रेंट और राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स या डीमार्ट से है

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 8:09 AM
Story continues below Advertisement
Vishal Mega Mart IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 11 दिसंबर से खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने कई ग्लोबल और डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 78 रुपये प्रति शेयर की दर से 30.76 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है।

एंकर बुक में भाग लेने वाले प्रमुख ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, जेपी मॉर्गन, कस्टडी बैंक ऑफ जापान, नोमुरा, ब्लैकरॉक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, श्रोडर इंटरनेशनल सिलेक्शन फंड, HSBC ग्लोबल, TIMF होल्डिंग्स, CLSA ग्लोबल और प्रूडेंशियल हांगकांग शामिल हैं।

SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, फ्रैंकलिन, मिराए एसेट, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, केनरा रोबेको एमएफ, इनवेस्को, टाटा एमएफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, बजाज होल्डिंग्स, UTI एमएफ, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस जैसे डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स भी एंकर बुक एलोकेशन में शेयर मिले।


विशाल मेगा मार्ट के मुताबिक, एंकर निवेशकों को एलोकेट किए गए कुल 30.76 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 16.41 करोड़ इक्विटी शेयर 18 घरेलू म्यूचुअल फंडों को एलोकेट किए गए, जिन्होंने कुल 44 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया था।"

प्राइस बैंड और लिस्टिंग

IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 190 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग 13 दिसंबर को होगी। IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसका मतलब है कि IPO से हासिल कमाई शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 दिसंबर को होगी।

Mobikwik IPO: कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 257 करोड़ रुपये, 11 दिसंबर को खुलने वाला है इश्यू

क्या लगाना चाहिए पैसा

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने विशाल मेगा मार्ट के IPO को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट, मिडिल और लोअर मिडिल इनकम वाले भारत के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। कंपनी कंज्यूमर्स की आकांक्षाओं और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने खुद के ब्रांड और थर्ड पार्टी ब्रांड के पोर्टफोलियो के माध्यम से मर्चेंडाइज की एक डायवर्स रेंज तैयार करती है। 645 विशाल मेगा मार्ट स्टोर (30 सितंबर, 2024 तक), विशाल मेगा मार्ट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के नेटवर्क के माध्यम से कंपनी 3 प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगरी- अपैरल, जनरल मर्चेंडाइज और एफएमसीजी में प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। 31 मार्च, 2024 तक के रिटेल स्पेस के बेसिस पर कंपनी को भारत के 3 प्रमुख ऑफलाइन-फर्स्ट डायवर्सिफाइड रिटेलर्स में स्थान दिया गया था।

विशाल मेगा मार्ट वित्त वर्ष 2021 और 2024 के बीच शुद्ध मुनाफे के आधार पर भारत में सबसे तेजी से बढ़ता अग्रणी ऑफलाइन-फर्स्ट डायवर्सिफाइड रिटेलर भी है। कंपनी मिडिल और लोअर मिडिल इनकम वाले भारत को टारगेट करती है। आनंद राठी ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि IPO की कीमत उचित है और हम IPO के लिए “सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म” रेटिंग देते हैं।

AUM Capital ने भी IPO को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। कहा है कि बढ़ती डिस्पोजेबल आय और आबादी के बीच क्वालिटी और हाइजीनिक प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता, विशाल मेगा मार्ट जैसी स्थापित कंपनियों को असंगठित क्षेत्र पर बढ़त देती है। यह स्पेंसर और रिलायंस स्मार्ट बाजार जैसी अन्य स्थापित ब्रांडेड रिटेल चेन को कड़ी टक्कर भी देती है। कंपनी के हेल्दी फाइनेंशियल्स और इसका कर्ज मुक्त होना भी प्लस पॉइंट है।

KRChoksey Research ने भी IPO के लिए सब्सक्राइब रेटिंग दी है। कहा है कि विशाल मेगा मार्ट की प्रति वर्ग फीट ₹701 की बिक्री, इंंडस्ट्री बेंचमार्क की तुलना में मामूली लग सकती है, लेकिन इसे उचित ठहराया जा सकता है। इसकी वजह है कि यह मिडिल और लोअर-मिडिल इनकम वाले ग्रुप्स को टारगेट करती है। 14% सेम-स्टोर-सेल्स ग्रोथ इसकी ऑपरेशनल एफिशिएंसी और मजबूत उपभोक्ता मांग को दर्शाती है। नोट में कहा गया है कि वैल्यूएशंस भी आकर्षक लगते हैं।

चॉइस ब्रोकिंग ने IPO को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। कहा है कि रेवेन्यू डिलीवर करने का ट्रैक रिकॉर्ड, प्रॉफिट ग्रोथ और कैपिटल एफिशिएंसी कंपनी के लिए कुछ प्रमुख सकारात्मक पहलू हैं। लेकिन संचालन के लिए अचल संपत्ति को लीज पर लेना, कॉम्पिटीशन, रेवेन्यू कॉनसंट्रेशन और कंज्यूमर की वरीयताओं में बदलाव कुछ प्रमुख जोखिम हैं।

SEBI ने लौटाए M&B Engineering के ड्राफ्ट पेपर्स, 653 करोड़ रुपये था IPO का इश्यू साइज

सम्यत सर्विसेज LLP और केदारा कैपिटल फंड II LLP हैं प्रमोटर

कंपनी के प्रमोटर सम्यत सर्विसेज LLP और केदारा कैपिटल फंड II LLP हैं। वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में सम्यत सर्विसेज एलएलपी के पास 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, JP मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में विशाल मेगा मार्ट का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 78 रुपये से 19 रुपये या 24.36% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 97 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।