Mobikwik IPO: कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 257 करोड़ रुपये, 11 दिसंबर को खुलने वाला है इश्यू

Mobikwik IPO: यह आईपीओ कल यानी 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 13 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ में 2.05 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
Mobikwik IPO: डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने एंकर बुक के जरिए 257.4 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Mobikwik IPO: डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने एंकर बुक के जरिए 257.4 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम आईपीओ खुलने से एक दिन पहले पहले आज 10 दिसंबर को जुटाई है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 572 करोड़ रुपये जुटाने का है। मॉर्गन स्टेनली, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल जैसे लीडिंग इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया है।

Mobikwik IPO में इन एंकर निवेशकों ने किया निवेश

मोबिक्विक ने आज मंगलवार को एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा, " कंपनी ने 279 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एंकर निवेशकों को 92,25,807 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।" मोबिक्विक ने आगे कहा, "एंकर निवेशकों को आवंटित कुल 92,25,807 इक्विटी शेयरों में से 49,27,984 इक्विटी शेयर 6 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए, जिन्होंने कुल 10 स्कीम के माध्यम से आवेदन किया।"


एसबीआई म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, अशोका इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, 360 वन इक्विटी ऑपर्च्युनिटी फंड, बंधन एमएफ और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी को भी एंकर बुक में शेयर आवंटित किए गए हैं।

11 दिसंबर को खुलेगा Mobikwik का IPO

यह आईपीओ कल यानी 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 13 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ में 2.05 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।