VMS TMT IPO News : थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड स्टील बार बनाने वाली कंपनी वीएमएस टीएमटी (VMS TMT) ने कर्ज घटाने के उद्देश्य से फंड जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फिर से दाखिल किया है। टीएमटी बार्स उच्च शक्ति वाले रीइन्फोर्समेंट स्टील होते हैं जिनका कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। वहीं 27 मार्च, 2025 को दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, आईपीओ में 1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिल्कुल फ्रेश इश्यू शामिल होगा। इससे पहले, 27 सितंबर, 2024 को कंपनी ने इसी आईपीओ साइज के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। लेकिन बाद में, 23 अक्टूबर को उसने उस ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट को वापस ले लिया था।
गुजरात स्थित कंपनी ने आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय में से 115 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करने का प्लान बनाया है। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने की योजना कंपनी द्वारा बनाई गई है।
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 तक वीएमएस टीएमटी कंपनी का कुल कर्ज 160.2 करोड़ रुपये था।
वीएमएस टीएमटी में प्रमोटरों की 96.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 3.72 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों के पास हैं। जिनमें चाणक्य अपोर्चयुनिटीज फंड I और कामधेनु (Chanakya Opportunities Fund I and Kamdhenu) शामिल हैं।
कंपनी का कामधेनु लिमिटेड (Kamdhenu Limited) के साथ रिटेल लाइसेंस एग्रीमेंट है। जो इसे गुजरात में गैर-अनन्य आधार पर पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों पर कामधेनु ब्रांड (Kamdhenu brand) के तहत टीएमटी बार्स (TMT Bars) की बिक्री करने की अनुमति देता है।
सार्वजनिक निर्गम यानी कि आईपीओ को हैंडल करने के लिए नियुक्त अरिहंत कैपिटल मार्केट्स (Arihant Capital Markets)एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)