Waaree Energies IPO: एक बार फिर आईपीओ लाने की कोशिश, अब बढ़ गया इश्यू साइज, चेक करें डिटेल्स

Waaree Energies IPO: सोलर पैनल बनाने वाली वारी एनर्जीज (Waaree Energies) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास शुरुआती कागजात जमा कर दिए हैं। इससे पहले भी कंपनी ने सितंबर 2021 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था। सेबी ने इसे मंजूरी दे भी दी थी लेकिन कंपनी इसे लेकर नहीं आई

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज आईपीओ के तहत 3 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना है। इसके अलावा 32 लाख इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी।

Waaree Energies IPO: सोलर पैनल बनाने वाली वारी एनर्जीज (Waaree Energies) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास शुरुआती कागजात जमा कर दिए हैं। इस आईपीओ के तहत 3000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना है। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 32 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। इससे पहले भी कंपनी ने सितंबर 2021 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था। उस समय कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 1350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की थी और ऑफर फॉर सेल के तहत 40.07 लाख शेयरों के बिक्री की थी। सेबी ने इसे जनवरी 2022 में मंजूरी दे भी दी थी लेकिन कंपनी इसे लेकर नहीं आई। इसकी वजह मार्केट की वोलेटाइल स्थिति हो सकती है।

Waaree Energies IPO की डिटेल्स

वारी एनर्जीज आईपीओ के तहत 3 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना है। इसके अलावा 32 लाख इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। इसमें से 27 लाख शेयर प्रमोटर कंपनी वारी सस्टेनेबल फाइनेंस (पूर्व नाम महावीर थर्मोइक्विप) बेचेगी। इसके अलावा चंदुर्कर इनवेस्टमेंट्स और समीर सुरेंद्र शाह भी 5 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इस कंपनी में प्रमोटर्स की 72.32 फीसदी हिस्सेदारी है। इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), SBI कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, और ITI कैपिटल मर्चेंट बैंकर्स हैं। नए शेयरों के जरिए कंपनी जो पैसे जुटाएगी, उसका इस्तेमाल ओडिशा में 6 गीगावाट की वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी को सेट अप करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


सस्ते तेल की संभावना ने बढ़ाई बिकवाली, Indian Oil समेत तीन तेल कंपनियों के शेयर धड़ाम

Waaree Energies के बारे में डिटेल्स

यह सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इस गुजराती कंपनी ने 2007 में अपना कारोबार शुरू किया था। 2021 में इसकी क्षमता 2 गीगावॉट थी जो मार्च 2023 में बढ़कर 9 गीगावॉट और जून 2023 तक 12 गीगावॉट तक पहुंच गई। नवंबर 2023 तक इसका ऑर्डर बुक 20.16 गीगावॉट के सोलर मॉड्यूल्स का था जिसमें 3.75 गीगावॉट का ऑर्डर अमेरिकी में इसकी सब्सिडियरी सोलर अमेरिकास के पास है। इसके चार मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर इसका नेट प्रॉफिट 538 फीसदी उछलकर 482.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 136.5 फीसदी बढ़कर 6750.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की बात करें तो जून तिमाही में इसे 336 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 3328.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।