Get App

Waaree Energies IPO: अक्टूबर के मध्य में आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी, रिस्क फैक्टर्स समेत पूरी डिटेल

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ की आय का इस्तेमाल ओडिशा में 6 गीगावाट (GW) इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है। 30 जून 2023 तक वारी की कुल स्थापित क्षमता 12 GW थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 3:28 PM
Waaree Energies IPO: अक्टूबर के मध्य में आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी, रिस्क फैक्टर्स समेत पूरी डिटेल
Waaree Energies IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड अक्टूबर के मध्य में अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है।

Waaree Energies IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड अक्टूबर के मध्य में अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है। मामले से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कंपनी को हाल ही में 20 सितंबर को पब्लिक इश्यू के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिली है। इस आईपीओ के तहत 3000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 32 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

Waaree Energies कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

प्रमोटर वारी सस्टेनेबल फाइनेंस ऑफर-फॉर-सेल में 27 लाख शेयर बेचेगा, और शेष 5 लाख शेयर नॉन-प्रमोटर चंदुरकर इन्वेस्टमेंट और समीर सुरेंद्र शाह द्वारा बेचे जाएंगे। फाइलिंग के अनुसार, वारी एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ की आय का इस्तेमाल ओडिशा में 6 गीगावाट (GW) इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है। 30 जून 2023 तक वारी की कुल स्थापित क्षमता 12 GW थी।

Waaree Energies का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें