Credit Cards

Kody Technolab IPO में पैसे लगाने का मौका, ग्रे मार्केट में शेयर बने रॉकेट

Kody Technolab IPO: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी कोडी टेक्नोलैब (Kody Technolab) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ में 20 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर काफी मजबूत हैं। पैसे लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

अपडेटेड Sep 15, 2023 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
Kody Technolab IPO: कोडी टेक्नोलैब के आईपीओ में 160 रुपये के भाव और 800 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

Kody Technolab IPO: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी कोडी टेक्नोलैब (Kody Technolab) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। 28 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 20 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 70 रुपये यानी 43.75 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की NSE SME पर एंट्री होगी।

इस साल के मोस्ट सब्सक्राइब्ड IPO की धांसू एंट्री, पहले ही दिन पैसे डबल

Kody Technolab IPO की डिटेल्स


27.52 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 20 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 160 रुपये के भाव और 800 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर को फाइनल होगा और फिर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 28 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

Cellecor Gadgets IPO: खुल गया एक और SME का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17.20 लाख इक्विटी शेयर जारी होंगे। इन शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल गुजरात के गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में डेवलपमेंट सेंटर सेटअप करने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में किया जाएगा।

खुल गया Holmarc IPO, ग्रे मार्केट में नहीं है कोई हलचल, चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत

Kody Technolab के बारे में

2017 में बनी कोडी टेक्नोलैब इंडस्ट्रीज को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज मुहैया कराती है। डेवलपर्स, डिजाइनर्स, प्रोजेक्ट मैनेजर्स और क्वालिटी एश्योरेंस स्पेशलिस्ट्स समेत 106 से अधिक एंप्लॉयी हैं। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 2.48 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल हुआ था जो अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 3.84 करोड़ रुपये और फिर अगले ही वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 11.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुनाफे की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में 10.80 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जबकि अगले ही वित्त वर्ष 2022 में इसे 62.13 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 3.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।