Yatharth Hospital IPO: आईपीओ के पैसे से पूरा कर्ज चुकाने की योजना, पैसे लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज (Yatharth Hospital & Trauma Care Services) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार को ही खुल चुका है और पहले ही दिन यह ओवरसब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ में पैसे लगाने से पहले इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स, ग्रे मार्केट में एक्टिविटी, आईपीओ के पैसों का कैसे इस्तेमाल होगा, ये सभी जानकारियां जरूर चेक कर लें। इन सबके बारे में नीचे दिया जा रहा है

अपडेटेड Jul 27, 2023 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
Yatharth Hospital के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन यानी दिल्ली एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैं।

Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज (Yatharth Hospital & Trauma Care Services) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार को ही खुल चुका है और पहले ही दिन यह इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया था। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए अपना पूरा कर्ज चुकाने की है और अगले दो साल में प्रति बेड अकुपेंसी सुधारने की है। अभी इसकी प्रति बेड अकुपेंसी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, फोर्टिस हेल्थकेयर, नारायणा ह्रदुयाला और मैक्स हेल्थकेयर की तुलना में बहुत कम है। अब आईपीओ की बात करें तो सब्सक्रिप्शन के लिए यह शुक्रवार 28 जुलाई तक खुला रहेगा। हालांकि आईपीओ में पैसे लगाने से पहले इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स, ग्रे मार्केट में एक्टिविटी, आईपीओ के पैसों का कैसे इस्तेमाल होगा, ये सभी जानकारियां जरूर चेक कर लें। इन सबके बारे में नीचे दिया जा रहा है।

कर्ज चुकाने को लेकर क्या है प्लान

आईपीओ खुलने से पहले मनीकंट्रोल के साथ इंटरव्यू में इसके पूर्णकालिक निदेशक यथार्थ त्यागी ने बताया था कि इस पर बैंकों का 245 करोड़ रुपये का लोन है और इसे पूरा चुकाया जाएगा।


Netweb Tech IPO Listing: 89% प्रीमियम पर धांसू एंट्री; मुनाफा निकाल लें या नहीं, इन रिस्क फैक्टर्स पर लें फैसला

IPO के बाकी पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

686 करोड़ रुपये का इस इश्यू के तहत 410 करोड़ रुपये के नए शेयरों की बिक्री होगी और 276 करोड़ रुपये के शेयरों की कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री करेंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से कुछ पैसों का इस्तेमाल पूरा कर्ज चुकाने में होगा। इसके अलावा बाकी पैसों में से 133 करोड़ रुपये से इसके चार मौजूदा अस्पताल के लिए मेडिकल इक्विपमेंट खरीदे जाएंगे। इसमें ऑनकोलॉजी मशीन, सर्जिकल रोबोट्स और बाकी स्टेट-ऑफ-द आर्ट मेडिकल टूल्स शामिल हैं। इसके अलावा करीब 65 करोड़ रुपये को आगे किसी हॉस्पिटल की खरीदारी के लिए अलग रखा जाएगा।

अकुपेंसी को लेकर कंपनी का क्या कहना है

यथार्थ हॉस्पिटल का अकुपेंसी रेट अपोलो हॉस्पिटल्स, फोर्टिस, नारायणा और मैक्स की तुलना में काफी कम है।

yatharth

हालांकि त्यागी का कहना है कि इसने दो हॉस्पिटल अभी हाल में अधिग्रहण किए हैं तो इसके चलते यह आंकड़ा सही तस्वीर नहीं दिखा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले दो वित्त वर्षों में रेवेन्यू पर अकुपाइड बेड सुधरकर करीब 60-65 फीसदी पर पहुंच सकता है।

Grey Market में क्या है स्थिति

यथार्थ हॉस्पिटल के शेयरों की ग्रे मार्केट में स्थिति आईपीओ खुलने के बाद से कमजोर हो रही है। आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में यह 78 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर था लेकिन अब यह 50 रुपये पर आ गया है।

₹130 डिविडेंड पाने का आखिरी मौका, आज चूके तो नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा मुनाफा

आईपीओ में निवेश को लेकर क्या है रिस्क

बाजार के जानकारों ने यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ में निवेश को लेकर तीन अहम रिस्क बताए हैं। सबसे पहला तो ये है कि यह डॉक्टर्स, नर्स और बाकी हेल्थकेयर प्रोफेशनल पर अधिक निर्भर है। इसके चलते अगर यथार्थ हॉस्पिटल इस प्रकार के प्रोफेशनल को आकर्षित करने, उन्हें बनाए रखने और प्रशिक्षित करने में नाकाम रहती है तो इसके कारोबार और वित्तीय सेहत को झटका लग सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी अपने ब्रांड और भरोसे के दम पर टिकी हुई है और अगर यह इसे बनाए रखने में नाकाम होती है तो भी इसके कारोबार को झटका लग सकता है।

इसके अलावा यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ में निवेश से जुड़ा एक रिस्क यह भी है कि अगर यह अपने हॉस्पिटल अकुपेंसी रेट को बढ़ाने में नाकाम रहती है तो यह जितनी पूंजी लगा रही है, उससे पर्याप्त रिटर्न हासिल नहीं कर पाएगी। इससे इसकी ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और प्रॉफिटेबिलिटी पर भी असर पड़ेगा।

Yatharth Hospital IPO की डिटेल्स

यथार्थ हॉस्पिटल के 676.7 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इस इश्यू के जरिए प्रमोटर्स विमला त्यागी, प्रेम नारायण त्यागी और नीना त्यागी 65.51 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। वहीं इश्यू के जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 490 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इस आईपीओ में 28 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। प्राइस बैंड 285-300 रुपये और लॉट साइज 50 शेयरों का फिक्स है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट अगले महीने 2 अगस्त को फाइनल होगा। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। इसके बाद शेयरों की बीएसई-एनएसई पर 7 अगस्त को एंट्री होगी।

निवेश को लेकर क्या होनी चाहिए स्ट्रैटेजी

ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स के कैलकुलेशन के हिसाब से इस इश्यू का भाव वित्त वर्ष 2023 के ईपीएस के हिसाब से 39.16 गुना यानी 39.16x PE FY23 पर है। दिल्ली-एनसीआर में यह दिग्गज सुपर-स्पेशियलटी अस्पतालों में शुमार है। स्थाई ऑपरेटिंग, वित्तीय प्रदर्शन और ग्रोथ के मामले में इसका ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है। ऐसे में इस इश्यू को ब्रोकरेज ने सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। एक और ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसे मीडियम से लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।

Yatharth Hospital के बारे में डिटेल्स

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन यानी दिल्ली एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैं। इसके अलावा इसने उत्तर प्रदेश के झांसी के पास मध्य प्रदेश के ओरछा में 305 बेड वाले मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 1,405 बेड की हो गई है। 31 मार्च, 2023 तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से इसमें 609 डॉक्टर हैं।

इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो यथार्थ हॉस्पिटल का EBITDA वित्त वर्ष 2021 में 67.01 करोड़ रुपये से 41.29 फीसदी की CAGR से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 13.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका शुद्ध मुनाफा भी वित्त वर्ष 2021 में 19.58 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 44.16 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 65.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में इसकी बेड अकुपेंसी रेट 45.53 फीसदी थी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jul 27, 2023 11:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।