AAP Protest: आम आदमी पार्टी (AAP) आज यानी मंगलवार (26 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास का 'घेराव' करेगी। पार्टी उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। AAP की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने 7, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है।