Get App

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP पीएम आवास का करेगी 'घेराव'; केंद्रीय सचिवालय सहित कई मेट्रो स्टेशन बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

AAP Protest: शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी पीएम आवास का 'घेराव' करेगी। इसके मद्देनजर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पुलिस की तैनाती और सुरक्षा बढ़ा दी गई है

Akhileshअपडेटेड Mar 26, 2024 पर 10:32 AM
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP पीएम आवास का करेगी 'घेराव'; केंद्रीय सचिवालय सहित कई मेट्रो स्टेशन बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
ED ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था

AAP Protest: आम आदमी पार्टी (AAP) आज यानी मंगलवार (26 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास का 'घेराव' करेगी। पार्टी उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। AAP की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने 7, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

7, लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है। पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से नई दिल्ली और मध्य दिल्ली के इलाकों में आवाजाही प्रभावित हो सकती है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। हमने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है।"

धारा- 144 लागू

अधिकारी ने बताया, "प्रधानमंत्री आवास के आसपास (दंड प्रक्रिया संहिता की) धारा 144 पहले से लागू है और किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।" दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना का ऐलान किया था। राय ने यह भी कहा था कि राष्ट्रव्यापी स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें