सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। इसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय में जश्न मनाया गया। खुशी से लबरेज कार्यकर्ताओं ने डांस किया और "जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए" जैसे नारे लगाए। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी।