दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बहुत बाड़ा दावा किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि अगर आज वो इस्तीफा दे देते हैं, तो कल को ममता बनर्जी और पिनाराई विजयन की सरकार गिरा दी जाएगी। उन्होंने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "मुझे गिरफ्तार कर वे देश की जनता को ये मैसेज दे रहे हैं कि अगर वो केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार कर सकते हैं, तो किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं। देश बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है।"