Pawan Singh: बेटे के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मां! जानें क्या है माजरा

Bihar Lok Sabha Elections 2024: खबरों के मुताबिक, प्रतिमा देवी ने नामांकन इसलिए दाखिल किया क्योंकि पवन सिंह को सीट से NDA उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए BJP द्वारा की जाने वाली किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए चुनाव से हटना पड़ सकता है

अपडेटेड May 15, 2024 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Lok Sabha Elections 2024: खबरों की मानें तो भोजपुरी स्टार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं

Bihar Lok Sabha Elections 2024: मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने भी बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से मंगलवार (14 मई) को अपना नामांकन दाखिल किया है जहां से उनके बेटे निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन प्रतिमा देवी ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। यह वही सीट है जहां से उनके बेटे पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इसलिए अगर 1 जून को इस सीट पर मतदान होने से पहले दोनों में से कोई भी अपना नामांकन वापस नहीं लेता है तो यह मां Vs बेटा का मुकाबला होगा।

क्या है माजरा?

पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी मां दोनों ने चुनाव लड़ने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन दरअसल पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। पीटीआई के मुताबिक, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि BJP द्वारा पवन सिंह के नामांकन वापस नहीं लेने पर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है, इसलिए उनकी मां ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।


काराकाट लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार है। सूत्रों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने से पवन सिंह के इनकार किए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें NDA उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव न लड़ने की हिदायत दी है।

पवन सिंह दाखिल कर चुके हैं पर्चा

पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 9 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। माना जा रहा है कि इससे पहले उन्होंने लोकसभा टिकट के लिए RJD जैसे विपक्षी दलों के साथ बातचीत की थी। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने भाकपा (माले) के राजाराम सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा है। कराकाट लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होगा।

पवन सिंह को पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन अपने कुछ गानों के लिए आलोचना झेलने के बाद उन्होंने कहा कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बजाय वह अपने गृह राज्य बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें काराकाट से टिकट नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Live: I.N.D.I.A. ब्लॉक के जीतने पर गरीबों को हर महीने मिलेगा 10 किलो फ्री राशन- मल्लिकार्जुन खड़गे

BJP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया को आसनसोल से मैदान में उतारा और पवन सिंह को काराकाट से एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव न लड़ने की सलाह दी। अब उनकी मां के मैदान में उतरने से भ्रम और अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या भोजपुरी स्टार अपना नामांकन वापस लेंगे। पवन सिंह ने अपने नामांकन में ₹5.04 करोड़ की चल संपत्ति और ₹11.70 करोड़ की अचल संपत्ति घोषित की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।