Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में शाम 5 बजे तक 56% से ज्यादा वोटिंग, कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार
Bihar Lok Sabha Chunav Live: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बिहार में 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं। बिहार में वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। राज्य में सुबह 11 बजे तक 24.42 फीसदी वोटिंग हो चुकी है
Biahr Lok Sabha Election: राजस्थान में दूसरे चरण में 54 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।
Biahr Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुके हैं। राज्य में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया सीटें शामिल हैं। इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इन पांच सीटों पर तीन महिला प्रत्याशी 51 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान 19 निर्दलीय और 21 कई दलों के प्रत्याशियों के भाग का फैसला होना है। बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है।
बिहार में मुख्य रूप से दो गठबंधनों के बीच इस बार मुकाबला देखने को मिल रहा है। पांच सीटों पर 14 बड़े दलों के प्रत्याशी हैं। इनमें से तीन जनता दल यूनाइटेड से हैं। एक भारतीय जनता पार्टी और एक लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के हैं। वहीं, आरजेडी की तरफ से तीसरे चरण के चुनाव में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। महागठबंधन के कोटे से एक उम्मीदवार विकासशील इंसान पार्टी और एक उम्मीदवार वाम दल के भी हैं। इसके अलावा बड़ी पार्टियों में मायावती की पार्टी बसपा से भी एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
देखें लाइव अपडेट्स:-
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मधेपुरा में मतदान हुआ कम (06:30PM)
मधेपुरा, बिहार के मधेपुरा में पीठासीन अधिकारी राघव कुमार दास ने कहा कि हमारे यहां मतदान प्रतिशत थोड़ा कम हुआ है। करीब 45 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण रहा। कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: शाम 5 बजे तक कहां-कितनी हुई वोटिंग (06.05PM)
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, बिहार में शाम 5 बजे तक सुपौल में 58.91 फीसदी, मतदान हुआ। इसके बाद अररिया में सबसे अधिक 58.57 फीसदी, मधेपुरा में 54.92 फीसदी, खगड़िया में 54.35 फीसदी और झंझारपुर में 53.29 फीसदी मतदान हुआ है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में शाम 5 बजे तक 56 फीसदी ज्यादा वोटिंग (5.55PM)
बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया सीटें शामिल हैं। इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इस बीच शाम 5 बजे तक 56.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 46.69 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं दोपहर 1 बजे तक 36.92 फीसदी वोटिंग हुई थी।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: लालू को बीजेपी ने सीएम बनाया – सम्राट चौधरी (5.45PM)
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा कि मंडल कमीशन के समय लालू प्रसाद बिहार के सीएम थे। उस समय बी.पी. सिंह को 146 सांसदों का समर्थन मिला हुआ था। कांग्रेस पार्टी 200 सांसदों के साथ इसका विरोध कर रही थी। भाजपा के 85 सांसदों ने जब समर्थन दिया, तब बिल पारित हुआ। इसलिए लालू यादव को यह कहना चाहिए कि हमको भी सीएम भाजपा ने बनाया और मंडल कमीशन लाने वाली भी भाजपा है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: लालू प्रसाद 90 के दशक का डायलॉग बोल रहे हैं – विजय कुमार सिन्हा (5.35PM)
पटना में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा कि लालू यादव जाति की राजनीति से कभी बाहर नहीं निकल सकते। उन्होंने अपनी जाति को भी सम्मान नहीं दिया है। उन्होंने सिर्फ बिहार को लज्जित और बदनाम किया है। ये घूम-फिरकर 90 के दशक का डायलॉग बोल रहे हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: जब तक जिंदा हूं, आरक्षण खत्म नहीं होगा – चिराग पासवान (05.25PM)
नालंदा में लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद अगर सत्ता में आई तो विरासत पर टैक्स लगा देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान पर खतरा के बारे में बता रही है। उन्होने 1975 में इमरजेंसी लगाकर संविधान को खत्म करने का काम किया। पासवान ने कहा कि कसम खाकर कहता हूं कि जब तक हम जिंदा है तो न तो संविधान खत्म होगा और न ही आरक्षण खत्म होगा।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: तीसरे चरण का रूख हमारे पक्ष में है – लालू प्रसाद यादव (5.15PM)
बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तीसरे चरण का रूख हमारे पक्ष में है। 400 पार की बात ये मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रहे हैं। ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं। ये लोग दलित पिछड़ा विरोधी हैं। आरक्षण के मामले में यादव ने कहा कि मंडल कमीशन मैंने लागू किया था। आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है। धर्म के आधार पर नहीं होता है। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे – पशुपति कुमार पारस (5.05PM)
खगड़िया में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे प्रजातांत्रिक देश है। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। आज विश्व में सबसे अच्छी विदेश नीति हमारी है। देश में 400 पार और बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: BSP ने 8 उम्मीदवारों का किया ऐलान (4.55PM)
बसपा ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए बिहार में 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें वाल्मीकिनगर से दुर्गेश चौहान, पश्चिमी चंपारण से उपेंद्र राम, पूर्वी चंपारण से सत्यम यादव, शिवहर से विजेंद्र ठाकुर, वैशाली से शंभू कुमार सिंह, गोपालगंज से सुजीत कुमार राम, सीवान से दिलीप कुमार सिंह और महाराजगंज से मधुसूदन सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: गरीब भी मुख्य धारा से जुड़े – चिराग पासवान (4.45PM)
LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के 'राक्षसराज' वाले बयान पर कहा कि हम जब जंगलराज बोलते हैं तो उसका कारण है। जिस तरह यहां सबसे ज्यादा पलायन, हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती हुई है। यह जंगलराज था। आज की तारीख में सबसे ज्यादा गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ा गया, यह आंकड़े बता रहे हैं। अगर ऐसे शासन को ये लोग राक्षसराज कह रहे हैं तो ऐसा राक्षसराज बहुत बढ़िया है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: राबड़ी देवी का दावा – रोहिणी और मीसा भारती को मिलेगी जीत (4.35PM)
बिहार की पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इस बीच उन्होंने दावा किया कि उनकी देनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्या जीत हासिल करेंगी। राबड़ी ने दावा किया है कि सारण लोकसभा सीट पर रोहिणी बड़े अंतर से जीतेंगी।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: सुपौल में मतदान का बहिष्कार (4.25PM)
सुपौल सदर प्रखंड के गोपालपुर सिरे पंचायत के तहत गोपालपुर खुर्द के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर खुर्द स्थित बूथ संख्या 211 पर दोपहर 3 बजे तक सिर्फ दो लोगों ने मतदान किया।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: कहां हुई कितनी वोटिंग? (04.15PM)
निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों के लिए दोपहर 3 बजे तक का मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सुपौल में 48.58 फीसदी, अररिया में सबसे अधिक 48.98 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। ऐसे ही मधेपुरा में 46.59 फीसदी, खगड़िया में 46.65 फीसदी और झंझारपुर में 42.94 फीसदी मतदान हुआ। कुल मिलाकर दोपहर 3 बजे तक 46.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी ज्यादा वोटिंग (04.05PM)
बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया सीटें शामिल हैं। इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इस बीच दोपहर 3 बजे तक 46.69 फीसदी वोटिंग हुई। इसके पहले दोपहर 1 बजे तक 36.92 फीसदी वोटिंग हुई थी।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: इस बूथ पर दोपहर 1 बजे से शुरू हुई वोटिंग (3.55PM)
समस्तीपुर जिले के बिथान में ग्रामीणों ने सुबह से मतदान का बहिष्कार किया था। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पुल नहीं बनेगा, तब तक वोट नहीं डाले जाएंगे। हालांकि अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण मान गए और फिर दोपहर 1 बजे से मतदान में हिस्सा लिया।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: खगड़िया में वोट डालने के बाद बुजुर्ग की मौत (03.45 PM)
गोगरी प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर बूथ नंबर 91 पर मतदान के बाद एक मतदाता की मौत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 साल के इंद्रदेव तांती मतदान करने पहुंचे थे। उन्होंने कतार में खड़े रहकर मतदान किया। इसके बाद मतदान केंद्र से जैसे निकले तो चक्कर आने लगा और गिर गिए। आसपास के लोग फौरन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: वोट डालने के लिए महिलाओं नदी पार की (3.35PM)
झंझारपुर के मधेपुर गांव में नाव नहीं मिलने पर महिलाओं ने कोसी नदी को पार कर मतदान किया। बताया जा रहा है कि कोसी नदी में इन दिनों पानी कम है। फिर भी नाव से लोग रास्ता पार कर रहे हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: लालू के मुस्लिम आरक्षण बयान पर BJP ने किया विरोध (3.25 PM)
राजद सुप्रीमो लाल प्रसाद यादव ने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। इस मामले में बीजेपी ने विरोध जताया है। राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू कितनी भी कोशिश कर लें। बीजेपी मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देने देगी। वहीं पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर देना चाहते हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कितनी हुई वोटिंग (3.15 PM)
झंझारपुर लोकसभा सीट में सुबह 9 बजे तक 10.41 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वहीं सुबह 11 बजे तक 22.39 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद दोपहर 1 बजे तक 34.94 फीसदी वोटिंग हुई।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: सुपौल में किस समय कितनी हुई वोटिंग (03.05PM)
सुपौल लोकसभा सीटे में सुबह सुबह 9 बजे तक 11.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इसके बाद सुबह 11 बजे तक 25.4 फीसदी वोटिंग हुई। फिर दोपहर 1 बजे तक 38.58 फीसीद मतदान दर्ज किया गया।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मुसलमानों को मिलना चाहिए आरक्षण – लालू प्रसाद यादव (2.55PM)
राजद सुप्रीमो लाल प्रसाद यादव की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। लालू ने आगे कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी देश की जनता को भड़का रहे हैं। जनता हमारे साथ है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: खगडिया में 36 फीसदी से ज्यादा वोटिंग (2.45PM)
खगड़िया में दोपहर 1 बजे तक 36.02 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। खगड़िया विधानसभा में 39.75 फीसदी, अलौली विधानसभा में 37.75 फीसदी, पूरब्ता विधानसभा में 36,31 फीसदी और बेलदौर विधानसभा में 36.39 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार की महिला ब्रिटेन से वोट डालने आई (02.35PM)
बिहार के खगड़िया में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच यहां जमालपुर गोगरी की तेजस्वनी इंग्लैंड से वोट देने के लिए गांव पहुंची हैं। बता दें कि तेजस्वनी इंग्लैंड में महिला स्वास्थ्य पर रिसर्च का काम करती है। वो अपने पिता, माता और भाई के साथ वोटिंग करने बूथ पर पहुंची।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: तेजस्वी यादव की तबियत बिगड़ी (2.25PM)
बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव की तबियत बिगड़ गई है। वो IGIMS में इलाज कराने पहुचे। कहा जा रहा है कि वो पिछले कई दिनों से कमर दर्द से जूझ रहे हैं। पेनकिलर खा कर चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। इसके बावजूद चुनाव प्रचार में जुटे रहे। डॉक्टरों ने तेजस्वी का MRI भी किया है। 50 दिन में तेजस्वी यादव 100 रैली कर चुके हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: खगड़िया के सहरौन गांव में बूथ पर बवाल (02.15PM)
खगड़िया के सहरौन के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। इस दौरान मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। हालांकि सूचना मिलने पर मतदाताओं को समझाने के लिए गोगरी एसडीओ सहित गोगरी एसडीपीओ और बीडीओ भी पहुंचे। लेकिन मतदाता कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए। बूथ संख्या 181, 182 पर लोगों ने हंगामा किया।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: दोपहर 1 बजे तक किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग? (2.05PM)
निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों के लिए दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। इसमें सबसे अधिक सुपौल में 38.58 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके बाद अररिया में 37.09 फीसदी, मधेपुरा में 36.84 फीसदी, खगड़िया में 36.02 फीसदी और झंझारपुर में 34.94 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। कुल मतदान 36.69 फीसदी हुआ।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में दोपहर 1 बजे तक 36 फीसदी ज्यादा वोटिंग (01.55 PM)
बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया सीटें शामिल हैं। इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इस बीच दोपहर 1 बजे तक 36.92 फीसदी वोटिंग हुई।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: अररिया में महिला वोटर्स का बढ़ा उत्साह (1.45 PM)
अररिया में महिला मतदाताओं के काफी उत्साह देखा जा रहा है। घर का काम निपटाकर कई महिलाएं मतदान करने निकलीं। महिलाओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मतदान के बाद कई ग्रुप में सेल्फी भी ली। इसके साथ ही महिलाओं ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: अलौली विधायक रामवृक्ष ने किया मतदान (01.35PM)
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अलौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामवृक्ष ने मतदान किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बरुआ, रौन के मतदान केन्द्र संख्या 124 पर वोट डाला।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: इस बूथ पर सिर्फ 19 वोट पड़े (1.25 PM)
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के जगन्नाथ यादव राजकीय मध्य विद्यालय पलिवार बूथ नंबर 117 और 118 पर मतदाता वोट करने नहीं पहुंच रहे हैं। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी थी। सुबह 11.30 बजे तक सिर्फ 19 वोट डाले गए हैं। इन बूथों पर मतदाताओं की संख्या 1900 है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बेलाही में चिराग पासवान ने डाला वोट (1.15PM)
चिराग पासवान आज (7 मई) वोट डालने के लिए खगड़िया पहुंचे। चिराग ने मध्य विद्यालय बेलाही के बूथ संख्या 8 पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी की तरह कतार में खड़े होकर मतदान किया है। कहा जा रहा है कि वो काफी देर तक लाइन में खड़े रहे।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: JDU उम्मीदवार दिलेश्वर ने किया मतदान (1.05PM)
सुपौल लोकसभा के पूर्व सांसद और JDU उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत ने त्रिवेणीगंज विधनसभा क्षेत्र के लक्ष्मीनिया में परिवार के साथ मतदान किया। इसके बाद केंद्र से बाहर निकलते ही उन्होंने जीत का सिंबल दिखाया। उन्होंने कहा कि मैंने मतदान किया है। हमारे संसदीय क्षेत्र की जनता एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में आज अपना मतदान कर रही है। मेरे पक्ष में वोट दे रही है। उन्होंने अपील है कि सभी मतदाता एकजुट होकर विकास को वोट दें। विकास ही हमारा लक्ष्य है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा सांसद संजय झा ने किया मतदान (12.55PM)
राज्यसभा सांसद संजय झा अपने गांव अररिया संग्राम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपना वोट डाला। झा आम लोगों की तरह कतार में खड़े रहे। अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। जब उनका नंबर आया, तब उन्होंने वोट डाला।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: अररिया में कई लोगों के वोटर लिस्ट से नाम गायब (12.45PM)
अररिया में एक अजीब मामला सामने आया है। लोगों के पास वोटर आई डी है। इसके बावजूद कई लोगों के वोटर लिस्ट से नाम गायब हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी तरह की साजिश नजर आ रही है। कुछ लोगों ने बताया कि हमने विधान सभा और नगर निकाय में चुनाव में मतदान किए थे। लेकिन लोकसभा चुनाव में नाम कट गया है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: सुपौल के जिला अधिकारी ने किया मतदान (12.35PM)
सुपौल संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 144 पर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पत्नी के साथ पहुंच कर अपना वोट डाला। उन्होंने सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी के निधन को लेकर भी दुख जताया। बताया कि दो जगहों से वोट बहिष्कार की सूचना मिली थी। जिसे तत्काल बातचीत कर लोगों को वोटिंग के लिए तैयार कर लिया गया।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मधेपुरा में वोटिंग का बहिष्कार (12.25PM)
मधेपुरा प्रखंड के मदनपुर पंचायत के वार्ड 11 में कन्या मध्य विद्यालय मैनिरही के बूथ संख्या 187 पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है। सुबह से अब तक वहां किसी ने वोट नहीं डाला है। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क बनाना चाहिए। ऐसे में सड़क नहीं बनाने पर ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से जिला मुख्यालय दूरी मात्र 3 किलोमीटर है। फिर भी उनलोगों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव किया मतदान (12.15PM)
सुपौल संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 137 पर सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने वोट डाला। उन्होंने तीसरे चरण में बिहार की तमाम 5 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि विरोधी सिर्फ खोखला दावा कर रहे हैं। बिहार की सभी 40 सीटों पर NDA जीत दर्ज करेगी। वहीं उन्होंने कम मतदान होने पर कहा कि भीषम गर्मी की वजह से पहले चरण में मतदान कुछ कम हुआ है। लेकिन आज मौसम अच्छा है। लिहाजा वोटिंग फीसदी में इजाफा होगा।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग (12.05PM)
बिहार के झंझारपुर लोकसभा सीट में सुबह 11 बजे तक 22.39 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं सुपौल में 25.98 फीसदी, अररिया में 25.97 फीसदी, मधेपुरा में 23.31 फीसदी और खगड़िया में 24.49 फीसदी वोटिंग हुई है। सुपौल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। वहीं झंझारपुर में सबसे कम वोटिंग हुई।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: पीठासीन अधिकारी के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती (11.55AM)
बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच मधेपुरा में सदर प्रखंड के सधवा बूथ संख्या 245 पर पीठासीन अधिकारी शशिभूषण भारती के सीने में दर्द की शिकायत सामने आई है। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है। भारती का इलाज जारी है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में सुबह 11 बजे तक 24% से ज्यादा वोटिंग (11.45AM)
बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया सीटें शामिल हैं। इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इस बीच सुबह 11 बजे तक 24.42 फीसदी वोटिंग हुई।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: चिराग पासवान ने विपक्ष पर साधा निशाना (11.35AM)
चिराग पासवान ने कहा कि वो हर चुनाव में अपने पैतृक गांव बेलाही मतदान करने के लिए आते हैं और लोगों को जागरुक भी करते हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू यादव की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लगातार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। यह सही नहीं है। एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग बिल्कुल अशोभनिय है। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो लोगों को डरा रहे हैं कि आरक्षण खत्म हो जाएगा। लेकिन गौर करने की बात है कि पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार है। अब तक किसी का आरक्षण खत्म नहीं हुआ।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: भाजपा संविधान खत्म करना चाहती है – RJD (11.25AM)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा' वाले बयान पर बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वो इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वो संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। ये बात जनता समझ गई है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: JDU प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ने डाला वोट (11.15AM)
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रमप्रीत मंडल ने दुर्गीपट्टी पंचायत में दुर्गीपट्टी बूथ संख्या 60 पर अपना वोट डाला। बिहार में JDU का गठबंधन एनडीए के साथ है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: ग्रामीणों ने वोटिंग का किया बहिष्कार (11.05 AM)
करहारा पंचायत के बूथ संख्या 277 पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है। यहां पुल और सड़क नहीं बनाए जाने की वजह से ग्रामीण बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। अभी तक वहां एक भी वोट नहीं डाला गया है। पुलिस प्रशासन और अन्य कई लोग ग्रामीणों को वोट डालने के लिए समझा रहे हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: चिराग पासवान ने डाला वोट (10.55AM)
लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में मतदान किया। इस दौरान पासवान ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपली की है। बता कि चिराग पासवान की पार्टी का गठबंधन NDA से हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: खगड़िया में दिल्ली से मतदान करने पहुंचे लोग (10.45AM)
बिहार में मतदान को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। दूर-दराज से मतदाता अपने गांव पहुंच रहे हैं। खगड़िया से एक तस्वीर सामने आई है। अलौली इलाके में कई मतदाता आज सुबह दिल्ली से पहुंचे हैं। इन लोगों ने कहा कि वो मतदान करने यहां आए हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मां को गोद में लेकर वोट डालने ले गया बेटा (10.35AM)
बिहार के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के मंगरूनी पंचयात भवन बूथ संख्या 98, 99 में बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उनके बेटे ने मां को गोद में उठाकर बूथ तक ले गए।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: अररिया में होमगार्ड जवान की मौत (10.25AM)
अररिया के पलासी के पास पेचैली बूथ पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान महेंद्र साह की मौत हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई है। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। महेंद्र सीतामढ़ी के बताए जा रहे हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: सुपौल के एसपी ने किया मतदान (10.15AM)
बिहार में मतदाताओं में जबरदस्त जोश नजर आ रहा है। इस बीच सुपौल संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 144 पर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने अपना वोट डाला। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। शैशव यादव ने आगे कहा कि चुनाव की वजह से पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: झंझारपुर में 7% वोटिंग (10.05 AM)
बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच सुबह 9 बजे तक झांझारपुर में सबसे कम मतदान हुआ। झंझारपुर में 7 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं खगड़िया में 10.41 फीसदी, सुपौल में 11.41 फीसदी, अररिया में 10.97 फीसदी और मधेपुरा में 10.71 फीसदी मतदान हुआ है। यह शुरुआती दो घंटे के आंकड़े हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: झंझारपुर में मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़ (9.55AM)
बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शुरू होने के बाद से ही मतदान में उत्साह नजर आ रहा है। झंझारपुर में मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह वोटरों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा वोटिंग (9.45 AM)
बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया सीटें शामिल हैं। इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इस बीच सुबह 9 बजे तक 10.03 फीसदी वोटिंग हुई।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मधेपुरा में सुबह 9 बजे तक 10% से ज्यादा मतमदान (9.35 AM)
मधेपुरा में सुबह 9 बजे तक 10.71 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं वहीं अररिया में सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी वोट डाले गए हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: सुबह 6 बजे से ही पहुंचने लगे मतदाता (9.25 AM)
बिहार कई बूथों पर मतदाता सुबह 6 बजे से ही पहुंच गए थे। मतदान केंद्रों पर अधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम की सील खुलवाई गई। मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हुआ। मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: अररिया में एक घंटे तक मतदान रुका (9.15 AM)
अररिया लोकसभा के तहत नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्यामनगर बूथ संख्या 68 पश्चिमी भाग में करीब एक घंटे तक मतदान नहीं हुआ। इसकी वजह ये रही है कि मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद वीवीपेट बदला गया। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि वीवीपेट बदलने से पहले 22 वोट डाले जा चुके थे।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मधेपुरा डीएम ने परिवार के साथ डाला वोट (9.00 AM)
बिहार में 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं। इस बीच मधेपुरा जिले के डीएम ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: सुपौल में चुनाव अधिकारी की मौत (8.40AM)
सुपौल के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड चांदपीपर पंचायत स्थित बूथ संख्या 58 में पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गई। ड्यूटी करते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई है। मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह रतनपुरा उच्च विद्यालय में प्रधानाचार्य थे।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: (08:15) शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदान करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। मैंने बिना जल-पान के मतदान कर दिया है... ये वोट भारत को शक्ति देगा और लोकतंत्र को मजबूती देगा।"
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में मतदान शुरू, लोगों की जुटी भीड़ (7.26 AM)
बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए हैं। सभी सीटों पर मतदाताओं में त्साह दिख रहा है। मतदान केंद्रों पर बीड़ एकत्र होना शुरू हो गई है। वोटिंग शुरू होने के बाद से पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं।
बिहार में तीसरे चरण में कुल 98,60,397 मतदाता करेंगे मतदान
तीसरे चरण में जिन पांच सीटों पर मतदान होना है। उनमें से तीन सीट, सुपौल, झंझारपुर और मधेपुरा अभी जेडीयू के कब्जे में हैं। इन सीटों पर पार्टी ने मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया है। पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष और 47,30,602 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है। इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है। चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है।