Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में शाम 5 बजे तक 52.35% मतदान, सारण में राजीव प्रताप रूडी ने की गड़बड़ी की शिकायत
Bihar Lok Sabha Chunav 2024 phase 5 live: पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक वोटर्स में से लगभग 52.35 प्रतिशत मतदाताओं ने सोमवार शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की इन पांचों लोकसभा सीटों पर सोमवार (20 मई) सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में कुल 19 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं
Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ
Bihar Lok Sabha Chunav Live: आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज यानी सोमवार (20 मई) सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो चुका है। इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में वोट गए। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में कुल 19 लोकसभा सीटों में मतदान हो चुके हैं। पांचवें चरण में बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट को अगर हम छोड़ दें तो सभी सीटों पर नए उम्मीदवार पुराने योद्धाओं को टक्कर दे रहे हैं। इस चरण में कुल 95.11 लाख मतदाता 80 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।
यहां देखें अपडेट्स:-
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (06:07) बिहार में लोकसभा चुनाव समाप्त
आम चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो चुका है। हालांकि, लाइन में खड़े मतदाता 6 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक राज्य में 52.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जबकि जिलों की बात करें तो हाजीपुर में 53.81%, मधुबनी में 49.01%, मुजफ्फरपुर में 55.30%, सारण में 50.46% और सीतामढी में 53.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (05:58) बिहार में शाम 5 बजे तक 52.35% मतदान
बिहार की पांच लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक मतदाताओं में से 52.35 प्रतिशत ने सोमवार शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की इन पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (05:40) पांचवें चरण की वोटिंग का आखिरी आधा घंटा बाकी
पांचवें चरण की वोटिंग में अब आखिरी आधे घंटे का समय बचा है। शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगा। हालांकि, लाइन में खड़े मतदाता 6 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (05:15) मतदान के बीच बारिश की चेतावनी
बिहार में पांचवें चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे समाप्त होगा। इस बीच मौसम विभाग ने सारण और मुजफ्फरपुर समेत आसपास के इलाकों में आंधी-बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में बदलाव हो सकता है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (05:00) बिहार के मधुरपट्टी में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तहत आने वाले गायघाट थाना क्षेत्र के मधुरपट्टी में ग्रामीणों ने पक्का पूल नहीं होने की वजह से मतदान का बहिष्कार किया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को वोट करने की अपील की है। फिलहाल ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं, लेकिन कोशिशें जारी है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (04:35) उपेंद्र कुशवाहा ने हाजीपुर में परिवार संग डाला वोट
काराकाट संसदीय क्षेत्र से NDA के उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को हाजीपुर लोकसभा अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक गांव जावज में मतदान किया। कुशवाहा काराकाट लोकसभा सीट से बीजेपी की अगुवाई वाली NDA के प्रत्याशी हैं, जहां आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। यहां से मशहूर भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह भी चुनावी मैदान में हैं।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (04:15) किस सीट पर कितना हुआ मतदान?
आम चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 7 बजे मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक राज्य में 45.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जबकि जिलों की बात करें तो हाजीपुर में 44.59%, मधुबनी में 43.77%, मुजफ्फरपुर में 49.99%, सारण में 43.13% और सीतामढी में 45.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (03:55) बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.33% मतदान
बिहार की पांच लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक मतदाताओं में से 45.33 प्रतिशत ने सोमवार दोपहर 3 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की इन पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (03:30) मधुबनी में मैथिली ठाकुर ने डाला वोट
बिहार राज्य की स्वीप आईकॉन और मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने सोमवार को पहली बार मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से अपने-अपने घरों से निकल कर वोट करने की अपील की। बिहार की 5 लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 34.62 प्रतिशत वोटर्स ने सोमवार दोपहर 1 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (03:13) राजीव प्रताप रूडी ने की चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत
बिहार के चर्चित सीट सारण से BJP प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने 3 बूथों पर कथित तौर पर धांधली को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच, मधुबनी में पुलिस ने एक युवक को फर्जी वोट डालने के आरोप में हिरासत में लिया है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (02:25) राजीव प्रताप रूडी ने बेटी के साथ किया मतदान
बिहार के चर्चित लोकसभा सीट सारण से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी बेटी के साथ वोट डाला। उन्होंने अमनौर स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला। राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र से भारी मतों से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए उत्सुक हैं।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (02:25) अपने पिता का गढ़ बचा पाएंगी लालू की बेटी?
बिहार की चर्चित सारण लोकसभा सीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया रैली के दौरान जहां मौजूदा बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र से भारी मतों से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए उत्सुक हैं। वहीं RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता का गढ़ सारण वापस पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं।
रूडी ने 1996 में छपरा लोकसभा सीट से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी, जिसे 2008 के परिसीमन के बाद से सारण लोकसभा सीट के नाम से जाना जाता है। वह लालू प्रसाद के साथ सीधे मुकाबले में कभी नहीं जीत सके लेकिन संयोगवश 2013 में सारण से सांसद रहे प्रसाद के चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिए जाने के बाद से उनके चुनाव लड़ने पर रोक लग गई।
RJD सुप्रीमो ने हालांकि 2014 में अपनी पत्नी राबड़ी देवी और पांच साल बाद अपने बडे बेटे तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका रॉय को रूडी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा पर वह हार गए थे। राय अब प्रसाद से अलग हो चुके हैं।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (02:08) किस सीट पर कितना हुआ मतदान?
आम चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 7 बजे मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक हाजीपुर में 33.10%, मधुबनी में 33.57%, मुजफ्फरपुर में 37.80%, सारण में 33.67% और सीतामढी में 35.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (01:47) बिहार में दोपहर 1 बजे तक 34.62% वोटिंग
बिहार की 5 लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 34.62 प्रतिशत वोटर्स ने सोमवार दोपहर 1 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की इन पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (01:35) सारण में BJP-RJD कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
सारण लोकसभा सीट पर मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने आरोप लगाया कि हार के डर से RJD कार्यकर्ता मारपीट कर रहे हैं। सारण लोकसभा में राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रोहिणी आचार्य से है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (01:15) मुजफ्फरपुर में मतदान का बहिष्कार
बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन पोलिंग बूथों पर पुल की मांग को लेकर वोटिंग का वहिष्कार किया गया। वहीं, मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के सुंदर खौली बूथ संख्या 201 पर लखनदेई नदी पर चचरी पुल की जगह पक्का पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। BDO महेश्वर पंडित और थानाध्यक्ष रूपक कुमार की पहल पर सरकारी कार्य से जुड़े पांच मतदाताओं को वोट डलवाया गया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और वह मतदान के वहिष्कार पर अड़े हैं।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (12:49) 'संविधान के कल्याण में ही मेरा खुद का कल्याण निहित है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जीवन यात्रा में अब तक हासिल मुकाम का श्रेय संविधान को दिया। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भले ही किसी को लगता हो कि वह स्वहित के लिए काम करते हैं, लेकिन संविधान के कल्याण में ही उनका खुद का कल्याण निहित है। पएम मोदी ने विपक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया कि उनका इरादा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने पर संविधान बदलने का और आरक्षण समाप्त करने का है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (12:43) 'इस बार जनता ने इनकी विदाई करने का मन बना लिया'
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार मीसा भारती ने मतदान के बाद सोमवार को कहा, "इस बार देश में I.N.D.I.A. गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है....पिछलें 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने जितने भी वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया...यह चुनाव मुद्दों का चुनाव होना चाहिए था...इस बार जनता ने इनकी विदाई करने का मन बना लिया है।"
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (12:20) छपरा के दो पोलिंग बूथों पर मारपीट और पथराव
बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच छपरा के बूथ नंबर- 82 और 83 के बाहर दो पक्षों में मारपीट और पथराव की खबर सामने आई है। हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (11:55) बिहार में किस सीट पर कितना हुआ मतदान?
आम चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 7 बजे मतदान जारी है। हाजीपुर में 17.36%, मधुबनी में 22.37%, मुजफ्फरपुर में 22.45%, सारण में 20.75% और सीतामढी में 22.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (11:37) बिहार में सुबह 11 बजे तक 21.11% वोटिंग
बिहार की पांच लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 21.11 प्रतिशत ने सोमवार सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की इन पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (11:20) केंद्रीय मंत्री का दावा- बिहार की सभी सीटें जीतेगी बीजेपी
वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "मैंने अपना वोट डाल दिया है। मैं लोगों से वोट करने की अपील करता हूं। हम बिहार की सभी 40 सीटें जीत रहे हैं।"
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (11:00) मतदाता को गोद में लेकर पोलिंग बूथ आए परिजन
बिहार में पांच लोकसभा सीटों के लिए जारी मतदान के बीच छपरा के बूथ संख्या 222 पर एक दिव्यांग मतदाता तनवीर को उनके परिजन गोद में लेकर पोलिंग बूथ पहुंचे। स्काउट गाइड के वॉलेंटियर्स कुल 1,166 मतदान केंद्र पर व्हील चेयर के साथ तैनात हैं। वह बुजुर्ग और असहाय मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (10:45) बिहार में कुछ बूथों पर मतदान का बहिष्कार
बिहार के दरभंगा जिला के मधुबनी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले जाले विधानसभा के जाले प्रखंड के बूथ संख्या 116 बेलवाड़ा गांव में और सिंघवारा के चमनपुर मतदान केंद्र संख्या 75 पर सड़क को लेकर लोगो ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने पहले ही मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर रखा था। ग्रामीणों का आरोप है जिला प्रशासन की ओर से जबरन आंगनबाड़ी सेविकाओ पर वोट डालने का दबाव बनाया जा रहा है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (10:35) केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मतदान की अपील
केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के के उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा, "संविधान ने जो मत का अधिकार दिया है, उसका मैंने उपयोग किया है और अपना मत डाला है...सभी मतदाताओं से अपील है कि वो मतदान जरूर करें।"
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (10:20) बिहार में किस सीट पर कितना हुआ मतदान?
आम चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 7 बजे मतदान जारी है। हाजीपुर में 7.43%, मधुबनी में 9.11%, मुजफ्फरपुर में 9.33%, सारण में 9.00% और सीतामढी में 9.49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (09:50) बिहार में सुबह 9 बजे तक 8.86% मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। राज्य में सुबह 9 बजे तक 8.86% मतदान दर्ज किया गया है। बिहार की मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (09:40) रोहिणी आचार्य ने की मतदान की अपील
RJD नेता एवं सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने सोमवार को मतदान कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है और सभी मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें...इस बार जनता बेरोजगारी, महंगाई की जो मार झेल रही है, मुझे पूरा विश्वास है कि आज जनता सबका अंत करने जा रही है...बिहार की जनता, सारण की जनता की जीत होने वाली है..."
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (09:20) बिहार में 9,436 मतदान केंद्र स्थापित
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9,436 मतदान केंद्र, 11,323 बैलेट यूनिट, 11,323 कंट्रोल यूनिट, और 12,267 VVPAT की व्यवस्था की है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (09:01) देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए सोमवार को X पर लिखा, "आज पांचवें चरण का मतदान है! पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है। नफ़रत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है।"
उन्होंने कहा, "युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज़ से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मज़दूर वाजिब मेहनताने के लिए। जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है।"
पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने लिखा, "मैं अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश से अपील कर रहा हूं - अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए।"
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (08:40) चिराग पासवान का दावा- 400 पार कर रहा NDA
हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मुझे लगता है हाजीपुर के साथ यह रिश्ता बचपन से मेरे साथ है... विकास जो काम उन्होंने किए हैं उसे आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ मैं निकला हूं। जमुई में बी मुझे 10 साल का समय मिला। नीति आयोग की रिपोर्ट प्रमाणित करती है कि जो जमुई 99 स्थान पर था उसे नंबर के एक पर लाया है... यह कार्य करने का अनुभव है और हाजीपुर में इसी अनुभव के आधार पर कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा... देशभर में हमारा गठबंधन 400 पार कर रहा है लेकिन INDI गठबंधन को कम सीटें मिलेंगी..."
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (08:10) 80 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच संसदीय क्षेत्रों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य समेत 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (08:00) दिग्गजों के बीच है मुकाबला
इस चरण में NDA की ओर से BJP के 3, LJP के 1 तथा JDU के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से RJD के 4, कांग्रेस के 1 प्रत्याशी हैं। BSP इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। सारण लोकसभा में बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रोहिणी आचार्य से है।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (07:45) इन सीटों पर डाले जा रहे वोट
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज यानी सोमवार (20 मई) सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में मतदान हो रहे हैं। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में कुल 19 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो चुके हैं।
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (07:38) पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।"
Bihar Lok Sabha Chunav Live: (07:30) बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज यानी सोमवार (20 मई) सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में मतदान हो रहे हैं। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में कुल 19 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो चुके हैं।
कहां से कितने उम्मीदवार
इस चरण में सबसे अधिक 26 उम्मीदवार मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम मधुबनी संसदीय क्षेत्र में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर से 14-14 प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। मतदाताओं के मताधिकार का उपयोग करने के लिए 9,436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय दलों से 15 प्रत्याशी हैं, जबकि 35 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
दिग्गजों के बीच है मुकाबला
इस चरण में NDA की ओर से BJP के 3, LJP के 1 तथा JDU के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से RJD के 4, कांग्रेस के 1 प्रत्याशी हैं। BSP इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। सारण लोकसभा में बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रोहिणी आचार्य से है।
सीतामढ़ी में JDU के देवेशचंद्र ठाकुर के सामने RJD के पूर्व सांसद अर्जुन राय मुकाबले में हैं। पिछले चुनाव में यहां से JDU के सुनील कुमार पिंटू ने RJD के अर्जुन राय को चुनाव हराया था। जबकि मधुबनी में BJP ने सांसद अशोक यादव को मैदान में उतारा है, जबकि उनके मुकाबले में RJD से पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी उम्मीदवार हैं।
मुजफ्फरपुर में BJP प्रत्याशी राजभूषण निषाद और कांग्रेस के टिकट पर उतरे पूर्व BJP सांसद अजय निषाद के बीच मुकाबला है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान की किस्मत इस चरण में कैद होने वाली है। हाजीपुर सीट पर RJD के शिवचंद्र राम का LJP (RV) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुकाबला है।
पिछले चुनाव में यहां से LJP के टिकट पर चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस चुनाव जीते थे। चिराग पासवान पहली बार हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।