Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में शाम 5 बजे तक 52% से ज्यादा वोटिंग, वैशाली में सबसे ज्यादा मतदान

Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी वोटिंग हुई। दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। राज्य की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। छठे चरण में 86 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है

अपडेटेड May 25, 2024 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
BIHAR LOK SABHA CHUNAV LIVE: बिहार में छठे चरण के चुनाव में 100 साल से अधिक उम्र वाले 3014 मतदाता हैं। विदेश में रहने वाले वोटरों की संख्या सिर्फ 21 है।

Bihar Lok Sabha Chunav 6th Phase Live: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग हो गई।  राज्य में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में अब तक 24 सीटों पर मतदान हो चुका है। छठे चरण में 8 सीटों पर वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज में चुनाव खत्म हो गए। इन सीटों पर कहीं से कोई दबंग तो कहीं से बाहुबली की पत्नी चुनाव लड़ रहे थे। लोकसभा की 8 सीटों के लिए 86 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। जिनमें 78 पुरुष और 8 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इनमें 35 प्रत्याशी निर्दलीय हैं जबकि 23 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में हैं। शुरुआती दो घंटे में 9 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी वोटिंग हुई।

देखें, लाइव अपडेट्स:-

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार में महिला के नाम से किसी ने डाल दिया वोट (06.15 PM)


बिहार के बेतिया-पश्चिम चंपारण लोकसभा पर बोगस वोटिंग का मामला सामने आया है। सीमा देवी नाम की महिला के नाम से किसी ने वोट डाल दिया। जब सीमा देवी मतदान केंद्र गईं, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से किसी ने मतदान कर दिया है। इस बात की जानकारी मिलते ही सीमा के पति ने मतदान केंद्र में हंगामा करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने महिला और उसके पति को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। यह पूरा मामला बूथ नंबर 27 का बताया जा रहा है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: शाम 5 बजे तक गोपालगंज में सबसे कम मतदान (6.05 PM)

बिहार में लोकसभा चुनाव छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इस बीच शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी वोटिंग हुई। गोपालगंज में 46.77 फीसदी वोटिंग हुई। महाराजगंज में 49.15 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 55.22 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 55.78 फीसदी, शिवहर में 54.37 फीसदी, सीवान में 47.49 फीसदी, वैशाली में 56.11 फीसदी, वाल्मिकी नगर में 54.09 फीसदी मतदान हुआ है। वैशाली में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है। वहीं गोपालगंज में सबसे कम मतदान हुआ।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार में शाम 5 बजे तक 52% से ज्यादा वोटिंग (05.45PM)

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 8 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 36.48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। सुबह 11 बजे तक 23.76 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि सुबह 9 बजे तक 9.66 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: वैशाली में दोपहर 3 बजे तक बंपर वोटिंग (05.30PM)

वैशाली में कुल 18,69,178 मतदाता हैं। 8,82,190 महिला मतदाता हैं। जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 9,86,919 है। वहीं थर्ड जेंडर की आबादी 69 है। दोपहर 3 बजे तक वैशाली में 48.94 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 40.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार की सीवान लोकसभा सीट सुर्खियों में छाई (05.10PM)

बिहार की सिवान लोकसभा सीट हाई-प्रोफाइल हो गई है। इसकी वजह यह है कि बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरीं हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है। जनता दल (यूनाइटेड) से विजयलक्ष्मी देवी मैदान में हैं। बसपा से दिलीप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। नौ निर्दलीय समेत कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। सीवान लोकसभा सीट पर कुल 18,96,512 मतदाता हैं। थर्ड जेंडर की संख्या 55 है। महिला वोटरों की संख्या 9,08,649 हैं. वहीं पुरुष मतदाता मतदाता की संख्या 9,87,808 है। सीवान में दोपहर 3 बजे तक 39.81 फीसदी वोटिंग हुई है। दोपहर 3 बजे तक के आंकड़ों में 8 लोकसभा सीटों में सबसे कम इसी सीट पर वोटिंग हुई है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: दुबई से आए मतदाता ने गोपालगंज में किया मतदान (4.50PM)

बिहार में छठे चरण की वोटिंग जारी है। राज्य की 8 लोकसभा सीटों में मतदान हो रहे हैं। इस बीच गोपालगंज में दुबई से एक मतदाता ने मतदान किया। रामप्रकाश तिवारी पिछले कई दिनों से दुबई में रह रहे हैं। मतदान करने के लिए वो दुबई से गोपालगंज आए। तिवारी दुबई में इंजीनियर हैं। गोपालगंज में दोपहर 3 बजे तक 41.51 फीसदी वोटिंग हुई।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: छपरा के मांझी में मतदान का बहिष्कार (04.30PM)

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग चल रही है। दोपहर 3 बजे तक महाराजगंज में 42.47 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। इस बीच महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मांझी प्रखंड के इनायतपुर पंचायत स्थित लहमारी गांव में लोगो ने मतदान का बहिष्कार किया है। अभी तक यहां किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: वैशाली में बंपर वोटिंग, सीवान फिसड्डी (04.10PM)

बिहार में लोकसभा चुनाव छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इस बीच दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। गोपालगंज में 41.51 फीसदी वोटिंग हुई। महाराजगंज में 42.47 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 47.31 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 46.71फीसदी, शिवहर में 48.19 फीसदी, सीवान में 39.81 फीसदी, वैशाली में 48.94 फीसदी, वाल्मिकी नगर में 47.49 मतदान हुआ है। वैशाली में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है। वहीं सीवान में सबसे कम वोटिंग हुई।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45% से ज्यादा वोटिंग (4.00PM)

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 8 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं दोपहर 1 बजे तक 36.48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 23.76 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि सुबह 9 बजे तक 9.66 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: सांसद संजय जायसवाल ने डाला वोट (3.40PM) 

पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ संजय जायसवाल ने अपनी पत्नी डॉ मंजु चौधरी के साथ मतदान किया। उन्होंने बेतिया के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। उनके साथ उनकी पत्नी बी मौजूद रहीं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: मोतिहारी में नाव में सवार होकर आए मतदाता (3.20PM)

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच मोतिहारी लोकसभा सीट के तहत पकड़ीदयाल के सुंदर पट्टी पंचायत के कोरल में बूथ नंबर 68 में नाव के जरिए पार होकर लोग मतदान करने आए थे। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट का हाल (3.00PM)

बिहार की पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। 6 बार के सांसद राधा मोहन सिंह के सामने विकासशील इंसान पार्टी ने डॉ. राजेश कुमार को उतारा है। राजद के साथ गठबंधन के तहत यह सीट विकासशील इंसान पार्टी को मिली है। यहां 6 निर्दलीय समेत कुल 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पूर्वी चंपारण में 17,90,761 मतदाता हैं। इनमें महिलाओं की संख्या 8,50,639 है। वहीं पुरुषों की आबादी 9,40,101 है। जबकि 21 थर्ड जेंडर हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बगहा में पुलिस ने एक शख्स को पैसा बांटने के आरोप में हिरासत में लिया (2.45PM)

वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। उस पर पैसा बांटने का आरोप है। पकड़ा गया शख्स अशोक शुक्ला चीनी मिल में काम करता है और राजद प्रत्याशी दीपक यादव का करीबी बताया जा रहा है। पटकौली पुलिस ने उसे पकड़ा है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: गोपालगंज में कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार (2.30PM)

गोपालगंज में कई बूथों पर मतदाता वोट बहिष्कार कर रहे हैं। ग्रामीणों में कही रेलवे ढाला तो कही सड़क नहीं होने से नाराजगी फैली हुई है। वही वोटरों को मनाने में अधिकारी लगे हुए है। भटवालिया स्थित बूथ संख्या 51 पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। बरौली के भटवालिया और नवादा चंदन टोला में रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने वोट बाहिष्कार किया हैं। वही हथुआ विधानसभा के चैनपुर गांव में सड़क नही तो वोट नहीं के नारे लगाकर गग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे हैं। जिसकी वजह से सुबह से इस गांव में बनाए गए बूथ पर अभी तक किसी ने मतदान नहीं किया है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: शिवहर के रीगा में वोटिंग शुरू (2.15PM)

शिवहर लोकसभा सीट के रीगा में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। सड़क नहीं की वजह से सुबह से ही लोगों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने मतदान के बहिष्कार को वापस ले लिया और रीगा के शाहबाजपुर पंचायत के बेला बूथ संख्या 241 पर वोटिंग शुरू हो गई है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: वैशाली में बंपर वोटिंग (02.00PM)

बिहार में लोकसभा चुनाव छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इस बीच दोपहर 1 बजे तक 36.48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। गोपालगंज में 34.65 फीसदी वोटिंग हुई। महाराजगंज में 34.75 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 37.75 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 37.57 फीसदी, शिवहर में 38.89 फीसदी, सीवान में 31.59 फीसदी, वैशाली में 40.48 फीसदी, वाल्मिकी नगर में 36.64 फीसदी मतदान हुआ है। वैशाली में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है।

 

Bihar Lok Sabha Chunav Live: दोपहर 1 बजे तक 36% से ज्यादा वोटिंग (01.50PM)

बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत मतदान जारी है। इस बीच दोपहर 1 बजे तक 36.48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वहीं इससे पहले सुबह 11 बजे तक 23.76 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि सुबह 9 बजे तक 9.66 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार में थर्ड जेंडर मतदाताओं में बढ़ा जोश (1.40PM)

बिहार के गोपालगंज क्षेत्र में थर्ड जेंडर के मतदाता भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं। भीषण गर्मी में भी मतदाओं का जुनून देखते हुए बन रहा है। चुनाव आयोग ने बताया कि गोपालगंज में थर्ड जेंडर के मतदाताओं में उत्साह है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: गोपालगंज में पुलिस हिरासत में 4 लोग (01.20PM)

गोपालगंज में मतदान के दौरान हंगा में की खबर सामने आई थी। इस बीच हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कुचायकोट थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। बूथ संख्या 113,117 और 128 बूथ पर भीड़ लगाने से पुलिस ने मना किया था। इसके बावजूद कुछ लोग नहीं माने। इसे लेकर 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: पूर्वी चंपारण में महिला वोटर्स में बढ़ा जोश (01.00PM)

बिहार के पूर्वी चंपारण में सुबह से महिलाएं कतार में लगी हुई हैं। महिलाओं में जोश बढ़ता जा रहा है। यहां महिलाओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। मतदान केंद्रों पर पेयजल, शेड, मेडिकल किट, व्हील चेयर आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: मतदाताओं ने किया वोटिंग का बहिष्कार (12.45PM)

बिहार के गोपालगंज के बरौली में लोगों ने वोट बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। बरौली के पोलिंग बूथ नंबर 223 पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। लोगों का कहना है कि इलाके मुलभुत सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज हैं। अब तक एक भी वोटर्स मतदान केंद्र नहीं पहुंचे हैं। वहीं पोलिंग बूथ पर सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल की तैनाती हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: वाल्मीकि नगर के बेलहवा में फिर से वोटिंग शुरू (12.30PM)

वाल्मीकि नगर के बेलहवा में सीआरपीएफ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया था। लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद यहां मतदान फिर से शुरू हो चुके हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: इस बूथ पर वोटिंग का बहिष्कार (12.20PM)

शिवहर लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 54 पर सिर्फ एक लोगों ने मतदान किया है। बाकी लोगों ने वहां मतदान का बहिष्कार किया है। यह बूथ मोतिहारी जिले में है। यहां 55 मतदाता है। सिर्फ एक लोगों ने वोट डाला है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: सुबह 11 बजे तक बिहार में वोटिंग की रफ्तार (12.00 PM)

बिहार में लोकसभा चुनाव छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इस बीच सुबह 11 बजे तक 23.67 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। गोपालगंज में 22.61 फीसदी वोटिंग हुई। महाराजगंज में 23.57 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 23.84 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 23.10 फीसदी, शिवहर में 25.77 फीसदी, सीवान में 22.42 फीसदी, वैशाली में 27.98 फीसदी, वाल्मिकी नगर में 20.11 फीसदी मतदान हुआ है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार में सुबह 11 बजे तक 23% से ज्यादा वोटिंग (11.50AM)

बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत मतदान जारी है। इस बीच सुबह 11 बजे तक 23.76 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 9.66 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: वाल्मीकि नगर के बेलहवा में हंगामा (11.40AM)

वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के बेलहवा मदनपुर पंचायत के बेलहवा में बूथ नंबर 67,68 और 69 पर मतदान रुक गया है। करीब 2 घंटे के बाद मतदान के बाद ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा था। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने मतदान करने से इनकार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अधिकारी सीआरपीएफ जवानों पर कार्रवाई करें। पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधि के साथ-साथ नौरंगिया थाना अध्यक्ष ग्रामीण को समझने में लगे हुए हैं। लेकिन ग्रामीण सीआरपीएफ जवानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। करीब एक घंटे से मतदान पूरी तरह से रुका हुआ है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बुजुर्गों में बढ़ा मतदान का जोश (11.25AM)

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 8 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच राज्य में मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में जोश बढ़ता जा रहा है। बेतिया में 92 साल की बुजुर्ग महिला लक्षमिना देवी ने वोट डाला। वहीं वैशाली में बैंड-बाजे के साथ ठेले पर वोट डालने बुजुर्ग कपल पहुंचे।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: सबसे अधिक गोपालगंज सीट पर वोटर (11.15 AM)

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें गोपालगंज लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता है। गोपालगंज में सबसे अधिक 20,27,054 मतदाता हैं। जबकि पश्चिम चंपारण में सबसे कम 17,59,234 मतदाता हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: वैशाली में पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल साहब ने किया मतदान (11.00AM)

बिहार में छठे चरण की वोटिंग हो रही है। इसमें 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल साहब ने अपने पैतृक निवास नगवा बूथ संख्या 172 पर पूरे परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के दिन हम सभी को मतदान करना चाहिए। देश के निर्माण में अपना अहम योगदान करना होता है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा मतदाता (10.45PM)

बिहार के वाल्मीकि नगर में भैंस पर सवार होकर एक मतादात बूथ पर पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाल्मीकि नगर के बूथ संख्या 132 राजकीय मध्य विद्यालय पुरैना में मतदान के लिए भैंस की सवारी कर पहुंचा। मतदान करने वाला शख्स इंडियन गैस के कर्मचारी हरि महतो हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: गोपालगंज लोकसभा सुरक्षित सीट है (10.35 AM)

गोपालगंज सीट सुरक्षित सीट है। यहां से जदयू के उम्मीदवार आलोक कुमार सुमन चुनावी मैदान में है। उन्हें VIP के उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल टक्कर दे रहे हैं। एनडीए उम्मीदवार डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर वोट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ VIP उम्मीदवार सहनी वोट बैंक के साथ-साथ आरजेडी के MY समीकरण के वोट बैंक के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: आनंद मोहन ने महागठबंधन पर हमला बोला (10.20 AM)

शिवहर में मतदान करने पहुंचे पूर्व सांसद और जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के प्रति आनंद मोहन ने महागठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवहर के लोगों को किसे वोट देना चाहिए (अगर हमें नहीं)? क्या उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहिए जिसके शासन में हत्याएं हो रही हों, उग्रवाद, रिश्वतखोरी और अपहरण हो रहे हों? 4 जून को सब कुछ तय हो जाएगा। शिवहर के मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिवहर में रेलवे लाइन, चीनी मिल और पुनौरा धाम का विकास पहली प्राथमिकता होगी।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: सुबह 9 बजे तक 9% से ज्यादा वोटिंग (10.00AM)

बिहार में लोकसभा चुनाव छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इस बीच सुबह 9 बजे तक 9.66 फीसदी वोटिंग हुई है। गोपालगंज में 9.49 फीसदी वोटिंग हुई। महाराजगंज में 9.06 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 9.39 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 8.95 फीसदी, शिवहर में 9.25 फीसदी, सीवान में 10.54 फीसदी, वैशाली में 11.95 फीसदी, वाल्मिकी नगर में 8.55 फीसदी मतदान हुआ है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बेतिया में मतदान के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश (9.45 AM)

बिहार में छठे चरण के तहत कुछ सीटों पर मतदान जारी है इस बीच बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बेतिया के बूथ संख्या-136 पर मतदान करने के बाद लौटे मतदाताओं को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बिहार में लोग बढ़चढ़ मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। केसरिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 33 पर एक दिव्यांग वोटर को व्हील चेयर पर बिठाकर वोट दिलाने के लिए ले जाया गया।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: शिवहर से हमारा पुराना रिश्ता- लवली आनंद (9.30AM)

बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और शिवहर से जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद ने कहा कि शिवहर से हमारा पुराना रिश्ता है। शिवहर के लोगों ने आनंद मोहन को पहले भी दो बार यहां से सांसद बनाया था। इस बार भी यहां की जनता हमारे साथ है। NDA ने यहां से ऋतु जयसवाल को मैदान में उतारा है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: महाराजगंज लोकसभा सीट का हाल (9.20AM)

महाराजगंज सीट पर मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की टक्कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश कुमार से है। बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा है। इसके साथ ही उनकी निगाहें हिंदुत्व के वोट बैंक पर भी टिकी हुई हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: मोतिहारी से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने डाला वोट (9.10AM)

मोतिहारी से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने वोट डाल दिया है। उनके सामने दिग्गज नेता राधा मोहन सिंह चुनावी मैदान में हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: वैशाली लोकसभा सीट NDA का गढ़ है (9.00AM)

वैशाली लोकसभा सीट एनडीए का मज़बूत गढ़ रहा है। इस बार एनडीए के खास वोट बैंक माने जाने वाले भूमिहार समाज से आने वाले बाहुबली मुन्ना शुक्ला आरजेडी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं। लोजपा (रामविलाश) के वर्तमान सांसद वीणा देवी चुनाव लड़ रही हैं। वीणा देवी को एनडीए के कोर वोटर के साथ-साथ मोदी नीतीश की जोड़ी के साथ-साथ चिराग पासवान के वोट बैंक पर भरोसा है। लेकिन, यहां पर मुकाबला बेहद कड़ा बताया जा रहा है।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: नेता नहीं, एक सेवक की जरूरत है- हिना शहाब (8.50AM)

सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब ने मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि इस बार आपको एक राजनेता की नहीं, बल्कि एक ‘सेवक’ की जरूरत है। हर कोई मुझे स्वीकार करेगा और इस बार मुझे मौका मिलेगा। बता दें कि हिना शहाब दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: सीवान लोकसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला (8.40AM)

बिहार के सीवान सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। एनडीए के तरफ से जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी उम्मीदवार है। वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी जैसे दिग्गज नेता हैं। जो महागठबंधन के वोट बैंक के सहारे मैदान में हैं। लेकिन, इन दोनों को झटका दे रहे हैं शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब जो आरजेडी के मुस्लिम वोटर के साथ-साथ एनडीए के कोर वोटर माने जाने वाले सवर्ण वोटर से भी काफी उम्मीद कर रही हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: गोपालगंज लोकसभा सीट पर मतदान जारी (8.30AM)

छठे चरण में गोपालगंज लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। डीएम मकसूद आलम औकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर प्रखंड के आदर्श बूथ पर मतदान किया । मतदान के बाद उन्होंने पूरे जिले वासियों से अपील की की अपना मत का प्रयोग करें। वहीं कुचायकोट के सिरिसिया मतदान संख्या 334 का ईवीएम खराब हो गई। मतदानकर्मी इसे रिप्लेस करने में जुटे हुए हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: पश्चिमी चंपारण कौन किसके खिलाफ (8.20 AM)

पश्चिम चंपारण की बेतिया सीट पर तीन बार के सांसद संजय जायसवाल बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में है। संजय जायसवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के साथ-साथ हिंदुत्व के मुद्दे पर भी वोट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से मदन मोहन तिवारी चुनावी मैदान में हैं। मदन मोहन तिवारी राहुल गांधी के आक्रामक प्रचार और महागठबंधन के कोर वोटर के सहारे जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav Live: इंडिया गठबंधन के कितने उम्मीदवार मैदान में (08.10AM)

छठे चरण में 8 सीटों में इंडिया गठबंधन में चार सीटों पर आरजेडी, दो सीट पर कांग्रेस और दो सीटों पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी चुनाव मैदान में हैं। 28 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनका छोटे दल और संगठन से नाता है। छठे चरण की आठ लोकसभा सीटों में सात जनरल जबकि एक गोपालगंज सुरक्षित सीट है।

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: (07:55) वैशाली में सबसे ज्यादा प्रत्याशी

बिहार में छठे चरण के चुनाव में वैशाली में सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सबसे कम महाराजगंज लोकसभा में सिर्फ पांच प्रत्याशी हैं। 7 सीटों पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव मैदान में है। NDA में बीजेपी से तीन प्रत्याशी, जेडीयू से चार प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live:  (07:45) दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी ने डाला वोट

दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने सीवान के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला। RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और JDU ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है।

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: (07:30) बिहार में छठे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 8 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इन क्षेत्रों के करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 86 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल है।

वोटर्स की संख्या

छठे चरण में कुल 1,49,32,165 मतदाता हैं। इनमें से 78,23,793 पुरुष और 71,07,944 महिला वोटर हैं। थर्ड जेंडर की आबादी 428 है। वहीं 100 साल से अधिक उम्र वाले 3014 मतदाता हैं। विदेश में रहने वाले वोटरों की संख्या सिर्फ 21 है। 85 साल से अधिक उम्र के 104873 वोटर हैं। दिव्यांग वोटरों की संख्या 142568 है। पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने वाले 18 से 19 साल के वोटरों की संख्या 2,12,496 है। वहीं 20 से 29 साल के बीच की उम्र के मतदाताओं की संख्या 31,49,316 है।

बिहार में छठे चरण में 14872 मतदान केंद्र

बिहार में छठे चरण में कुल 14872 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 77 मॉडल पोलिंग स्टेशन है। 62 बूथ ऐसे हैं, जहां सिर्फ महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी। 7660 पोलिंग स्टेशन से वेब कास्टिंग यानी सीधा लाइव सिस्टम काम करेगा। एक मतदान केंद्र पर औसत 1004 मतदाता वोट डालेंगे।

गोपालगंज में सबसे ज्यादा वोटर

सुरक्षित सीट गोपालगंज में सबसे ज्यादा 20,27,054 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि पश्चिम चंपारण सबसे कम 17,59,234 वोटर हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 phase 6 Live: छठे चरण की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, मनोज तिवारी, महबूबा मुफ्ती समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

किस सीट पर किससे है मुकाबला

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद जदयू के सुनील कुमार की टक्कर आरजेडी के दीपक यादव से है। सुनील कुमार एनडीए के कोर वोटर के साथ-साथ डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों के सहारे जीत की उम्मीद बनाए हुए है। वहीं दूसरी तरफ चीनी मिल मालिक दीपक यादव को आरजेडी के MY समीकरण के साथ-साथ चीनी मिल से जुड़े लोगों की बड़ी आबादी के वोट पर नजरें टिकी हुई हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।