Get App

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का पेश किया दावा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

Bihar Political Crisis: बिहार के कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार आज शाम को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इस बार भी बीजेपी ने अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया है। बीजेपी ने सम्राट चौधरी विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम का पद देने का ऐलान किया है। पिछली जेडीयू-बीजेपी गठबंधन सरकार में तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम थे । इस बार भाजपा ने दो नए चेहरे दिए हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 28, 2024 पर 1:35 PM
Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का पेश किया दावा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम
Bihar Political Crisis: बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया।

Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद JDU का रिश्ता RJD से खत्म हो गया है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया है। फिर से एनडीए में वापसी की खबरों पर मुहर लग गई है। उन्होंने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ विश्वनाथ आर्लेकर को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब जेडीयू का गठबंधन NDA से हो गया है। इस बीच राज्य के कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार आज शाम को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बिहार में जेडीयू और बीजेपी गठंबधन से बनी नई सरकार में नीतीश कुमार सीएम रहेंगे। वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

बिहार के सीएम आवास पर हुई एनडीए विधायकों की बैठक हुई। जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने राजभवन पहुंचकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। नीतीश कुमार आज शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।

नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी सीएम

नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से इस्तीफा दे दिया। इस बीच बीजेपी विधायक राज्यपाल से मिलकर नई सरकार के गठन का दावा भी पेश कर दिया है। वहीं विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे। इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने दी। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है पीएम मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में दोनों बिहार की भलाई के लिए काम करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने इस बार नीतीश के साथ पार्टी के नए चेहरों को ये जिम्मा सौंपने का फैसला लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें