Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद JDU का रिश्ता RJD से खत्म हो गया है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया है। फिर से एनडीए में वापसी की खबरों पर मुहर लग गई है। उन्होंने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ विश्वनाथ आर्लेकर को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब जेडीयू का गठबंधन NDA से हो गया है। इस बीच राज्य के कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार आज शाम को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बिहार में जेडीयू और बीजेपी गठंबधन से बनी नई सरकार में नीतीश कुमार सीएम रहेंगे। वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।