Loksabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के आज 16 मार्च को बिगुल बजने वाला है। करीब 97 करोड़ लोग 543 लोकसभा सीटों पर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 के मुकाबले, इस बार देश में मतदाताओं की संख्या 6 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं 18 से 29 साल के आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या में 2 करोड़ का इजाफा हुआ है। भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। ऐसे में यहां चुनाव की महत्ता और बढ़ जाती है। आइए आजादी के बाद से देश में अबतक हुए सभी लोकसभा चुनावों के इतिहास पर एक नजर डालते हैं-