SP Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की छह और उम्मीदवारों की लिस्टी, TMC के लिए छोड़ी भदोही सीट

SP Candidates List: शुक्रवार को चौथी लिस्ट में छह और उम्मीदवार घोषित किए गए। इस तरह अब तक पार्टी के एक उम्मीदवार बदले जाने के बाद कुल 37 उम्मीदवारों का नाम सामने है। इनमें संभल में बर्क के निधन के बाद अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी के एक नेता ने कहा कि जल्द ही संभल के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।

अपडेटेड Mar 15, 2024 पर 8:55 PM
Story continues below Advertisement
SP Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की छह और उम्मीदवारों की लिस्टी

SP Candidates List: समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में छह और उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। साथ ही भदोही लोकसभा सीट विपक्षी ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन के घटक दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए छोड़ी है। सपा इसके पहले भी तीन चरणों में 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उत्तर प्रदेश की 80 सीट में अब तक 37 के लिए सपा उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन के समझौते में सपा ने जहां एक सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है, वहीं पहले ही 17 सीट कांग्रेस के हिस्से में दी गई है।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि अब तक 37 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। सपा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर एक सूची को पोस्ट किया जिसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानुप्रताप सिंह एडवोकेट, अलीगढ़ से बिजेन्‍द्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीक और लालगंज से दरोगा सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने विपक्षी 'I.N.D.I.A.' गठबंधन के घटक दल पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले ‘तृणमूल कांग्रेस’ के लिए भदोही लोकसभा सीट छोड़ी है।


इसके पहले भी सपा ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की थी। वह उत्तर प्रदेश में विपक्षी ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन की सबसे प्रमुख घटक है।

शुक्रवार को पार्टी ने जिन छह सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, 2019 में उनमें से सिर्फ हाथरस सीट पर वह चुनाव लड़ी थी और पार्टी नेता रामजीलाल सुमन BJP के राजवीर दिलेर से पराजित हो गए थे। बाकी बिजनौर, नगीना, मेरठ, अलीगढ़ और लालगंज सीट 2019 में गठबंधन के तहत बहुजन समाज पार्टी (BSP) के हिस्से में गयीं थीं।

सपा, BSP और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने 2019 में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा था। BSP ने 2019 में इनमें से बिजनौर, नगीना और लालगंज सीट जीतीं थीं, जबकि उसे अलीगढ़ और मेरठ में पराजय का सामना करना पड़ा था।

SP ने लोकसभा चुनाव के लिए इस साल की शुरुआत में 30 जनवरी को ही 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें मैनपुरी से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव और लखनऊ सीट से पार्टी के मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया गया।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।