'कांग्रेस पूरे देश से ही राम को हटाना चाहती है', हरियाणा में I.N.D.I.A. गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी
Haryana Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया
Haryana Lok Sabha Elections 2024: पीएम ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन अगले पांच साल में पांच प्रधानमंत्री की बात कर रहा है
Haryana Lok Sabha Elections 2024: सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का प्रचार खत्म होने से कुछ घंटे पहले हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 मई) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि I.N.D.I.A. गठबंधन अगले पांच साल में पांच प्रधानमंत्री की बात कर रहा है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि गाय के दूध देने से पहले ही उसके घटक दलों में 'घी' को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब तक वह जीवित हैं, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता।
पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है?... उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए।
'आप सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि देश का भविष्य भी चुनेंगे'
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या?... जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या?... इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है। उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। लेकिन आप सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे, बल्कि देश का भविष्य भी चुनेंगे। एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है। वहीं दूसरी ओर कौन है, इसका अता-पता ही नहीं है।"
'INDI वाले अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं'
महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल की हाई कोर्ट का फैसला आया है और पश्चिम बंगाल में भी INDI जमात का SC-ST, OBC के आरक्षण के खिलाफ जो षड्यंत्र है, आरक्षण विरोधी जो इनकी मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है... जो आरक्षण OBC को मिलना चाहिए वो सारा का सारा मुसलमानों को और वो भी घुसपैठियों में बांटा जा रहा था... कोर्ट न होती तो क्या होता?... INDI गठबंधन के सारे दल तो अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं, फिर आपके साथ, हरियाणा के साथ कौन खड़ा होगा?..."
'5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया... चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है?... उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए... हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या?... जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या?... इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है..."
'कांग्रेस पूरे देश से ही राम को हटाना चाहती है'
पीएम मोदी ने कहा, "हरियाणा में राम-राम के बिना कोई काम नहीं होता। लेकिन कांग्रेस का बस चले तो ये हरियाणा में राम का नाम लेने वालों को ये गिरफ्तार कर लें। कांग्रेस पूरे देश से ही राम को हटाना चाहती है। कांग्रेस जब तक सत्ता में रही, उसने राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक का बहिष्कार कर दिया। अब तो शहजादे के सलाहकार ने एक ओर बड़ा खुलासा किया है कि अब कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो ये राम मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में है।"
ममता पर साधा निशाना
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, "बंगाल में इंडी जमात के लोगों ने मुसलमानों को ओबीसी का सर्टिफिकेट दे दिया था। जो आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए, वो मुसलमानों को और घुसपैठियों में बांटा जा रहा था। हाईकोर्ट ने बंगाल में पिछले 10-12 सालों में मुसलमानों को दिए सारे सर्टिफिकेट रद्द कर दिए हैं।" पीएम मोदी ने कहा, "आप इंडी जमात वालों की मानसिकता देखिए...बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा दिया है कि वो हाईकोर्ट का फैसला नहीं मानेंगी...मुसलमानों को ओबीसी का आरक्षण देकर रहेगी।"
विपक्ष को बताया 'घोर सांप्रदायिक'
पीएम मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन को 'घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी' करार देते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो गया। अब ये लोग कह रहे हैं कि हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा। 5 साल, 5 पीएम! आप मुझे बताइए, ऐसे देश चलेगा क्या? ये लोग देश को फिर से गड्ढे में धकेलना चाहते हैं।" हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा।