कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनके, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ केरल के एक मंदिर में ‘शत्रु भैरवी यज्ञ’ नाम का एक अनुष्ठान किया जा रहा है, जिसमें पशुओं की बलि दी जाती है। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख ने किसी का नाम उजागर किए बगैर आरोप लगाया कि कर्नाटक में कुछ नेता ये काम करा रहे हैं और इसके लिए अघोरियों की मदद ली जा रही है।