Credit Cards

Delhi Lok Sabha Chunav Phase 5: दिल्ली में इन उम्मीदवारों के बीच है कांटे की टक्कर! मतदान की तारीख और उम्मीदवारों सहित जानें सबकुछ

Delhi Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: सभी सातों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा, क्योंकि इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर चुनाव लड़ रही हैं

अपडेटेड May 17, 2024 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर परचम लहराया था

Delhi Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। सभी सातों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा, क्योंकि इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर परचम लहराया था। कांग्रेस 3 सीटों चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रही है। जबकि बाकी सीटें आम आदमी पार्टी के पास हैं।

चांदनी चौक (Chandni Chowk)

प्रवीण खंडेलवाल Vs जय प्रकाश अग्रवाल


बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 2019 में चांदनी चौक सीट जीती थी। इस बार बीजेपी ने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल के खिलाफ प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारा है, जो 2019 में भी कांग्रेस के उम्मीदवार थे। कांग्रेस-AAP समझौते के मुताबिक यहां आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। यह निर्वाचन क्षेत्र बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी के बीच घूमता रहा। इस सीट से पहले बीजेपी के विजय गोयल और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi)

मनोज तिवारी Vs कन्हैया कुमार

मौजूदा सांसद और मशहूर भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी को इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के कन्हैया कुमार चुनौती देंगे, जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की हार हुई थी। यह निर्वाचन क्षेत्र 2009 से पहले अस्तित्व में नहीं था। कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल ने 2009 में यह सीट जीती थी। फिर 2014 और 2019 में मनोज तिवारी ने यहां से भारी जीत दर्ज की, जिससे 2024 की लड़ाई कन्हैया के लिए चुनौतीपूर्ण हो गई है। कन्हैया 2019 में सीपीएम उम्मीदवार के रूप में बिहार के बेगुसराय निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के गिरिराज सिंह से हार गए थे।

पूर्वी दिल्ली (East Delhi)

हर्ष मल्होत्रा Vs कुलदीप कुमार

इस सीट से बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा और AAP के कुलदीप कुमार उम्मीदवार हैं> गौतम गंभीर ने पिछला चुनाव 2019 में कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हराकर जीता था। लवली कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। दिल्ली की मंत्री आतिशी 2019 में इस निर्वाचन क्षेत्र से AAP की उम्मीदवार थीं।

नई दिल्ली (New Delhi)

बांसुरी स्वराज Vs सोमनाथ भारती

AAP के सीनियर नेता सोमनाथ भारती और पूर्व मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज के कारण इस निर्वाचन क्षेत्र में पारा चढ़ा हुआ है। मीनाक्षी लेखी ने लगातार 2014 और 2019 में जीत दर्ज करते हुए इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। लेखी से पहले, कांग्रेस के अजय माकन ने 2004 और 2009 में यह सीट जीती थी।

उत्तर पश्चिम दिल्ली (North West Delhi)

योगेन्द्र चंदोलिया Vs उदित राज

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर बीजेपी के हंस राज हंस का कब्जा है, लेकिन पार्टी ने उन्हें रिपीट करने के बजाय इस बार योगेन्द्र चंदोलिया को टिकट दिया है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने उदित राज को चुनावी मैदान में उतारा, जिन्होंने 2014 से 2019 तक बीजेपी सांसद के रूप में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। 2019 में बीजेपी द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के बाद वह कांग्रेस में चले गए।

पश्चिमी दिल्ली (West Delhi)

कमलजीत सहरावत Vs महाबल मिश्रा

इस सीट पर बीजेपी की तरफ से कमलजीत सहरावत और AAP से महाबल मिश्रा चुनावी मैदान में हैं। महाबल मिश्रा इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए नए नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने 2009 का चुनाव जीता था। 2014 और 2019 में इस सीट बीजेपी का कब्जा था।

ये भी पढ़ें- 'समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...', राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बताने पर PM मोदी का तंज

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi)

रामवीर बिधूड़ी Vs सहीराम पहलवान

इस सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी का मुकाबला AAP के सहीराम पहलवान से होगा। 2019 में AAP ने इस सीट से राघव चड्ढा को मैदान में उतारा जो रमेश बिधूड़ी से हार गए। 2019 में कांग्रेस के पास एक स्टार उम्मीदवार बॉक्सर विजेंदर सिंह थे, जो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी में शामिल हो गए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।