Get App

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने दलों से प्रचार में इस्तेमाल किए जा रहे प्लेन और हेलीकॉप्टर का मांगा ब्योरा

Lok Sabha Elections 2024: मुंबई के उप-निर्वाचन अधिकारी तेजस समेल ने इस संबंध में 12 अप्रैल को एक पत्र जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि दलों को अपनी यात्रा से तीन दिन पहले ऐसी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को देनी होगी लेकिन बाद में इस अवधि को घटाकर 24 घंटे कर दिया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2024 पर 11:01 AM
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने दलों से प्रचार में इस्तेमाल किए जा रहे प्लेन और हेलीकॉप्टर का मांगा ब्योरा
Lok Sabha Elections 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे

Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग (ECI) ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जा रहे एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर का डिटेल्स शेयर करने का निर्देश दिया है। मुंबई के उप-निर्वाचन अधिकारी तेजस समेल ने इस संबंध में 12 अप्रैल को एक पत्र जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि दलों को अपनी यात्रा से तीन दिन पहले ऐसी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को देनी होगी लेकिन बाद में इस अवधि को घटाकर 24 घंटे कर दिया गया।

समेल ने मंगलवार रात पीटीआई से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हम 17 अप्रैल को एक संशोधित पत्र भेज रहे हैं, जिसके तहत राजनीतिक दलों को तीन दिन के बजाय अपनी यात्रा से 24 घंटे पहले हमारे साथ डिटेल्स शेयर करना होगा।''

उन्होंने कहा कि इस डिटेल्स में यात्रा करने वाले लोगों की जानकारी शामिल होनी चाहिए। पत्र में कहा गया कि यह जानकारी आदर्श आचार संहिता के तहत मांगी गई है जिसे निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच 5 चरणों में मतदान होगा। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें