Loksabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट (Nagpur Loksabha Seat) से BJP के उम्मीदवार नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को अपना खुद का 'घोषणापत्र' (Manifesto) जारी किया और एक बार फिर से चुने जाने पर अगले पांच साल में अपने संसदीय क्षेत्र में एक लाख नौकरियां पैदा करने का वादा किया। गडकरी ने नागपुर को विकास और स्वच्छता के मामले में महाराष्ट्र के शीर्ष पांच शहरों में शामिल करने का भी वादा किया है।
गडकरी ने 'वचननामा' या चुनावी घोषणापत्र में चुने जाने पर अगले पांच सालों के लिए नागपुर के लिए अपनी योजनाओं का भी जिक्र किया। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण के तहत नागपुर में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
अपने 10 सालों का लेखा-जोखा दिया
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मतदान से तीन दिन पहले घोषणापत्र ('वचननामा') जारी करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी और पिछले 10 सालों में एक सांसद के रूप में उनकी ओर से किए गए कामों का लेखा-जोखा भी दिया।
गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि सांसद के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल में वह नागपुर को 'सुंदर और स्वच्छ' बनाने और विकास और स्वच्छता के मामले में इसे देश के टॉप पांच शहरों में लाने की दिशा में काम करेंगे।
झुग्गियों में रहने वालों को अपना हर देने का वादा
BJP के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों की मदद से वह अनधिकृत झुग्गियों के निवासियों को नियमितीकरण पर मालिकाना हक देने की दिशा में मदद करेंगे और उन्हें नए घरों के निर्माण में मदद करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही शहर की एक झुग्गी बस्ती में काम शुरू कर दिया है और 500 से 600 घरों को मालिकाना हक दे दिया है।
गडकरी ने कहा कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में 100 पार्क बनाए जाएंगे और इनमें मौजूदा गार्डन भी शामिल होंगे, जिनका नवीनीकरण किया जाएगा।
एक लाख नई नौकरियों का वादा
गडकरी ने आश्वासन दिया कि 2029 तक नागपुर में एक लाख नई नौकरियां और विदर्भ क्षेत्र में पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। उन्होंने वादा किया कि महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी माने जाने वाले नागपुर को 2070 तक पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गडकरी ने कहा कि शहर में घरों में 25 लाख संतरे के पौधे लगाए जाएंगे, जो लोकप्रिय फल के लिए प्रसिद्ध है। केंद्रीय मंत्री ने अपना पहला लोकसभा चुनाव 2014 में नागपुर से लड़ा और यहां से सात बार के कांग्रेस सांसद विलास मुत्तेमवार को 2,84,000 वोटों के अंतर से हराकर विजयी हुए थे।
गडकरी ने 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले को 2,16,000 वोटों के अंतर से हराकर सीट बरकरार रखी थी। इस बार गडकरी का सामना कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे से होगा।