Credit Cards

Nitin Gadkari: जमीन के बाद आसमान में बनेगी सड़क, पढ़िए नितिन गडकरी का पूरा मास्टर प्लान

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि "पर्वतमाला परियोजना" के जरिए नेशनल रोपवे डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अगले 5 साल में कई परियोजनाओं की पहचान की गई है। इसमें करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने 5 साल में पहाड़ों इलाकों में 200 रोपवे (Ropeway) बनाने की तैयारी की है

अपडेटेड Jan 28, 2024 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Nitin Gadkari: सरकार ने रोपवे बनाने के लिए 5 साल का प्लान तैयार कर लिया है।

Nitin Gadkari: देश भर में इन दिनों हाइवे, एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। जमीन पर सड़क बनाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की निगाहें आसमान में टिक गई है। जमीन पर सड़क और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने के बाद अब नितिन गडकरी में सैर कराने की तैयारी कर रहे हैं। सरकार पहाड़ी इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने पर्वतमाला योजना की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जा सकती है। इसमें सरकार 1.25 लाख करोड़ रुपये लागत आ सकती है।

देश के पहाड़ी इलाकों में कई ऐसे रास्ते हैं। जहां सड़क बनाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हवाई रास्ते की तलाश शुरू कर दी है। पहाड़ी इलाकों में सरकार 200 रोपवे बनाने की तैयारी में है।

देखिए सरकार का मास्टर प्लान


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नेशनल रोपवे डेवलपमेंट प्रोग्राम (National Ropeway Development Program) जो पर्वतमाला परियोजना का ही हिस्‍सा है। इसके तहत देशभर में 200 रोपवे प्रोजेक्‍ट बनाए जाएंगे। इसे 5 साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रोजेक्‍ट पर करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। गडकरी ने आगे कहा कि इसके लिए फंड की व्‍यवस्‍था सरकार के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों से भी की जाएगी। योजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के जरिये पूरा किया जाएगा। गडकरी ने आगे कहा कि रोपवे की यह व्‍यवस्‍था सिर्फ पहाड़ी जगहों के लिए ही नहीं है, बल्कि शहरी इलाकों में भी इस व्यवस्था का विस्तार किया जा सकता है। ट्रांसपोर्ट का यह अच्छा साधन बन सकता है।

MS Dhoni की बाइकों का शीशमहल, शानदार कलेक्शन के साथ सामने आई गराज की वीडियो

रोपवे से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गडकरी का कहना है कि मेरा पूरा विश्‍वास है कि रोपवे बनाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही देश में नौकरियां पैदा करने और बढ़ते ट्रैफिक को भी कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।