Credit Cards

विदेश मंत्री जयशंकर को वोटर लिस्ट में नहीं मिला नाम, जानें बिना वोटिंग के घर लौटने पर उन्होंने क्या किया

केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज के मतदान में वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। करीब 20 मिनट पोलिंग बूथ पर लाइन में लगने के बाद पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। इसके बाद बिना मतदान किए ही वापस घर लौट गए। उन्होंने घर पर दोबारा चेक किया तो पता चला कि उनका मतदात केंद्र वह नहीं है

अपडेटेड May 25, 2024 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
पोलिंग बूथ पर लिस्ट में नाम नहीं होने पर जयशंकर घर लौट गये। घर पर दोबारा चेक करने पर उन्होंने पाया कि उनका दूसरे मतदान केंद्र पर है। फिर वहां जाकर उन्होंने मतदान किया

Foreign Minister Jaishankar's Name Missing In Voter List: आज शनिवार 25 मई को लोकसभा चुनाव में छठे चरण का मतदान हो रहा है। देश के अन्य भागों में हो रहे मतदान के साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी इस चरण में मतदान हो रहा है। आज के मतदान में वोटिंग करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी पोलिंग बूथ पहुंचे। लेकिन पोलिंग बूथ पर करीब 20 मिनट लाइन में लगने के बाद पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे में वो बिना मतदान किए ही वापस घर लौट गए। घर पर उन्होंने दोबारा चेक किया तो पता चला कि उनका मतदात केंद्र दूसरा है। फिर दूसरे मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट डाला।

विदेशमंत्री एस. जयशंकर को वोटर लिस्ट में नहीं मिला नाम

वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं मिलने का ये पूरा घटनाक्रम शनिवार सुबह में हुआ। बता दें कि जयशंकर सुबह तुगलक लेन अटल आदर्श स्कूल में वोट डालने गए, वहां वोटर लिस्ट में इनका नाम ही नहीं मिला। केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर इस दौरान वोटिंग के लिए करीब 20 मिनट लाइन में खड़े थे। जब उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला तो वो बाद में घर लौट गये। घर पर दोबारा चेक किया तो पता चला कि उनका नाम दूसरे पोलिंग सेंटर पर है। इसके बाद उन्होंने वहां पहुंचकर अपना वोट डाला।

गांधी परिवार ने पहली बार अपनी ही पार्टी को नहीं दिया वोट, अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के लिए किया मतदान


दूसरे मतदान केंद्र पर वोटिंग के बाद लोगों से की रिकॉर्ड वोटिंग करने की अपील की

दूसरे वोटिंग बूथ पर अपना नाम मिलने पर एस. जयशंकर ने अपना वोट डाला। वोटिंग करने के बाद तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील की। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- 'आज सुबह मैंने नई दिल्ली में अपना वोट डाला। लोकसभा चुनाव के इस छठे चरण में उन्होंने सभी लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग करने का निवेदन किया।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।