Goa Chunav Exit Poll: गोवा में BJP और कांग्रेस के बीच बराबरी पर छूट सकता है मुकाबला, दोनों के हिस्से में 1-1 सीट आने की उम्मीद

Goa Lok Sabha Polls Exit Poll: 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के पास राज्य की एक-एक लोकसभा सीट आई थी। गोवा में कुल 2 लोकसभा सीट- उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा हैं। 2024 के चुनाव में बीजेपी ने उत्तरी गोवा से एक बार फिर श्रीपद येसो नाइक को खड़ा किया है। दक्षिणी गोवा में BJP से उम्मीदवार पल्लवी श्रीनिवास डेंपो हैं

अपडेटेड Jun 01, 2024 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
Goa Exit Poll 2024: गोवा में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोटिंग हुई थी।

Goa Exit poll 2024: देश के पश्चिमी हिस्से में बसे गोवा में लोकसभा चुनाव का मुकाबला इस बार भी बराबरी का रह सकता है। News18 Exit Poll के मुताबिक, राज्य की कुल 2 लोकसभा सीट्स में से 1 बीजेपी के पास और 1 कांग्रेस के पास जाने का अनुमान है। ये दो लोकसभा सीट उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा हैं। गोवा में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोटिंग हुई थी। 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के पास राज्य की एक-एक लोकसभा सीट आई थी।

वर्तमान में कांग्रेस के कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा, दक्षिण गोवा से सांसद हैं, जबकि बीजेपी के श्रीपद येसो नाइक उत्तरी गोवा से सांसद हैं। 2019 में नॉर्थ गोवा में बीजेपी के श्रीपद येसो नाइक 244,844 वोटों के साथ जीते थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गिरीश चोडानकर को 1,64,597 वोट मिले थे। श्रीपद येसो नाइक, पिछले लगातार 5 बार से नॉर्थ गोवा सीट से सांसद हैं।

साउथ गोवा लोकसभा सीट से साल 2019 में कांग्रेस के कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा को 201,561 वोट मिले थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के नरेंद्र केशव सवाईकर को 1,91,806 वोट मिले थे।


गोवा में इस बार कुल कितना मतदान

गोवा में 75.20 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मतदान में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उत्तर गोवा लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत 76.34 प्रतिशत रहा, वहीं दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में 73.90 मतदाताओं ने वोट डाला। उत्तर गोवा लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पोरीम, संखालिम और वालपोई विधानसभाओं में सबसे अधिक मतदान हुआ।

Exit Poll 2024: पीएम मोदी का जलवा बरकरार, एग्जिट पोल में 400 के करीब पहुंचा NDA

किन उम्मीदवारों की है टक्कर

2024 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने उत्तरी गोवा से एक बार फिर श्रीपद येसो नाइक को खड़ा किया है। वहीं कांग्रेस ने रमाकांत खलप को और RGP (रिवॉल्यूशनरी गोअन्स पार्टी) ने मनोज परब पर दांव लगाया है। दक्षिणी गोवा में कांग्रेस की ओर से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस मैदान में हैं। उनका मुकाबला BJP की पल्लवी श्रीनिवास डेंपो, RGP के रूबर्ट परेरा, BSP की श्वेता गांवकर से है।

महाराष्ट्र में NDA का दबदबा रहेगा कायम, 48 में से 32-35 सीट मिलने की उम्मीद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।