Gujarat Chunav 2024 Highlights: गुजरात में शाम 5 बजे तक 55.22% वोटिंग, पीएम मोदी, अमित शाह और उद्योपति गौतम अडाणी समेत दिग्गजों ने किया मतदान
Gujarat Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Highlights: गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से मंगलवार (7 मई) को 25 सीटों और 5 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह-सुबह गुजरात के अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में वर्ष 2014 एवं 2019 के अपने प्रदर्शन को एक बार फिर से दोहराने की उम्मीद है
Gujarat Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Live: गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर चुनाव हो रहा है
Gujarat Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Highlights: गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात के अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी परिवार के साथ वोट डाला। सूरत लोकसभा सीट पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है। कांग्रेस के नीलेश कुंभाणी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी के मुकेश दलाल सूरत से पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। राज्य में शाम 5 बजे तक 55.22 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।
देखें लाइव अपडेट्स:-
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (05:49) गुजरात की 25 सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.22% मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण गुजरात में वलसाड निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 55.22 प्रतिशत मतदान हुआ।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (05:35) प्रधानमंत्री के भाई सोमाभाई मोदी मतदान के दिन हुए भावुक, मां को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी मंगलवार को अपनी दिवंगत मां हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह स्वर्ग से प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी। सोमाभाई मोदी ने कहा कि जनता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका भाई तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। पिछले चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए गुजरात आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर जाकर उनसे मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे। हीराबा का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (05:10) 'उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें...', सोनिया गांधी ने मतदाताओं से मांगा समर्थन
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में कहा, "आज देश के हर कोने में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है, महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को भयानक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। यह माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की मंशा के कारण है । उनका ध्यान केवल किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने पर है। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की प्रगति, वंचितों को न्याय और देश को मजबूत करने के लिए लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है। सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर एक मजबूत भारत का निर्माण करें।"
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (04:45) यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में डाला वोट
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला। इस दौरान लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आने का आग्रह किया।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (04:33) 'कांग्रेसी अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "26/11 के मुंबई आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता का बयान तो और भी खतरनाक है। ये कांग्रेसी मिलकर अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं। कांग्रेस के समय विदेश राज्य मंत्री और परिवार के करीबी ने कसाब को निर्दोष बता दिया है, यह मुंबई हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों, यह मुंबई हमले में सभी आतंकियों को मारने वाले सुरक्षाबलों का अपमान है... देश को किस तरफ ले जाना चाह रही है कांग्रेस?"
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (04:18) गुजरात में दोपहर 3 बजे तक 47.03% मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक मंगलवार को आम चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.03% प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों के लिए 265 उम्मीदवार मैदान में हैं।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (03:18) आरक्षण वाले बयान पर लालू की सफाई
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को 'मुस्लिम को पूरा आरक्षण देने' के बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, "मंडल कमीशन मैंने लागू किया था। आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है धर्म के आधार पर नहीं होता है। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था। तीसरे चरण का रूख हमारे पक्ष में है। 400 पार की बात ये मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रहे हैं। ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं। ये लोग दलित पिछड़ा विरोधी हैं।"
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (03:04) कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का दावा, 'बीजेपी दक्षिण में साफ है और उत्तर में हाफ...'
चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी में मंगलवार को कहा, ''तीसरे चरण के चुनाव के बाद यह साफ हो जाएगा कि 'बीजेपी दक्षिण में साफ है, उत्तर में हाफ है।'' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 4 जून को एक नई सुबह होगी जिसका देश इंतजार कर रहा है और I.N.D.I.A. ब्लॉक सरकार बनेगी।"
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (02:52) खड़गे ने चुनाव आयोग को लेकर विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं को पत्र लिखा और निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी मतदान आंकड़ों में कथित विसंगतियों पर सवाल उठाए। खड़गे ने अपने पत्र में इंडिया के नेताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाएं और हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (02:27) दिव्यांग मतदाता ने पैरों से किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में गुजरात के खेड़ा के नडियाद में विकलांग मतदाता अंकित सोनी ने अपने पैर से मतदान किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सोनी ने कहा कि मैंने 20 साल पहले बिजली के झटके के कारण अपने दोनों हाथ खो दिए थे। अपने शिक्षकों और गुरु के आशीर्वाद से मैंने ग्रेजुएट और सीएस किया... मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।
#WATCH | Nadiad, Gujarat: Ankit Soni, a voter, casts his vote through his feet at a polling booth in Nadiad
He says, "I lost both my hands due to electric shock 20 years ago. With the blessings of my teachers and guru, I did my graduation, CS... I appeal to people to come out… pic.twitter.com/UPx8G5MTPz — ANI (@ANI) May 7, 2024
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: रोहन गुप्ता ने अहमदाबाद में किया मतदान
कांग्रेस छोड़ हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने वाले रोहन गुप्ता ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान गुप्ता ने कहा, "केजरीवाल खालिस्तान के साथ मिले हुए हैं ये कोई नई बात नहीं है। जब राज्य सरकार के चुनाव हुए तब हर पार्टी ने मुद्दा उठाया था और हर पार्टी ने कहा था कि केजरीवाल खालिस्तान से मिले हुए। ये शर्म की बात है कि इतने गंभीर आरोप होने बावजूद भी आज केजरीवाल की पार्टी भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या के आरोप लगा रही है। उनके पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है। क्या केजरीवाल की हिम्मत है कि इस पर जवाब दें?"
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (02:16) BJP का आरोप- SC-ST और OBC का आरक्षण मुस्लिम को देना चाहता है विपक्ष
राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा, "भाजपा और PM जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे वे अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही है। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न INDI गठबंधन के चिराग से बाहर निकल कर दक्षिण से लेकर अब गंगा के मैदान तक पहुंच कर भारत के आकाश पर दिख रहा है। लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है उसमें गौर करने लायक बात ये है कि हां मिलना चाहिए। आगे सबसे गंभीर शब्द था पूरा का पूरा यदि पूरा का पूरे मुस्लिम समाज को आरक्षण मिलना चाहिए तो ये साफ हो गया कि SC, ST और OBC का हिस्सा मारकर वे मुस्लिम समाज को आरक्षण देना चाहते हैं ये आशंका सत्य साबित हो गई। इससे एक और बात साफ हो गई की अब RJD के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया और Y पीछे रह गया। प्रचलित धारणा के हिसाब से M का अर्थ मुस्लिम और Y यादव माना जाता था।"
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (01:51) गुजरात में दोपहर 1 बजे तक 37.83 फीसदी मतदान
गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 37.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य की 26 लोकसभा सीट में से 25 सीटों पर 265 उम्मीदवार मैदान में हैं। सूरत सीट से 9 में से 8 उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वहां निर्विरोध जीत दर्ज की। सूरत से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को विजेता घोषित किया गया है।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (01:20) पीएम मोदी के भाई सोमाभाई मोदी हुए भावुक, मतदान के दिन मां को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी मंगलवार को अपनी मां स्वर्गीय हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह स्वर्ग से पीएम को अपना आशीर्वाद देंगी। सोमाभाई मोदी ने कहा कि लोगों की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका भाई तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। बता दें कि वोट डालने से पहले पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपने आवास पर अपनी मां से मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे। दिसंबर 2022 में हीराबा का निधन हो गया था।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (12:44) अभिनेता शेखर सुमन और राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल
बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन मंगलवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (12:09) उद्योगपति गौतम अदाणी ने गुजरात में किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुजरात के अहमदाबाद ने अपना वोट डाला। उनके साथ भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। गुजरात में सुबह 11 बजे तक 24.3 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (12:00) गुजरात में सुबह 11 बजे तक 24.35% मतदान
गुजरात में सुबह 11 बजे तक 24.35 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार (7 मई) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी परिवार के साथ वोट डाला।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (11:20) PM मोदी ने दी चुनाव आयोग को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में लगभग हिंसा मुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए मंगलवार को निर्वाचन आयोग को बधाई दी और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अतीत में चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं आम होती थीं। पीएम ने कहा कि मतदान सामान्य दान नहीं है, हमारे देश में दान का महत्व है। देशवासियों को अपने दिल में इस भावना को रखकर बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए।
Gujaratt Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (11:05) कांग्रेस का दावा- 'बीजेपी हार के डर से घबराई हुई है'
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा पहले दो चरण के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि निर्णायक जनादेश I.N.D.I.A. गठबंधन को मिलेगा। तीसरे चरण के मतदान के बाद भी यही देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने 1984 के बाद गुजरात में सूरत सीट कभी नहीं जीती। वहां हमारे उम्मीदवार को बलपूर्वक और धमकी देकर नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया। निर्दलीय उम्मीदवारों को भी अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा गया। बीजेपी इतनी घबराई हुई है...यहां तक कि उस सीट पर भी जहां हम 1984 के बाद कभी नहीं जीते। यह जमीनी हकीकत दिखाता है...हर कोई 10 साल के 'अन्याय काल' से परेशान है।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (11:00) पीएम मोदी ने एमपी में विकसित भारत के लिए मांगा वोट
मध्य प्रदेश के खरगोन में एक जुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं... नर्मदा तट पर रहने वाले मांगने वाले को निराश नहीं करते और मैं आज आपसे मांगने आया हूं।"
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:50) दिल्ली LG वीके सक्सेना ने अहमदाबाद में वोट डाला
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार (7 मई) को गुजरात के अहमदाबाद में प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:29) वोटिंग के बीच कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान चल हा है। इस बीच मौसम विभाग ने मतदान वाले कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विाभाग के मुताबिक, इससे मतदाताओं को थोड़ी राहत जरूर हो सकती है।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:25) BCCI सचिव जय शाह ने अहमदाबाद में डाला वोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके बेटे और BCCI सचिव जय शाह ने अपकी पत्नी सोनल शाह के साथ गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:09) 'बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें'
केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने वोटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें। आप ऐसी सरकार चुनिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो, विश्व में और हर क्षेत्र में भारत को नंबर 1 बनाना चाहती हो...गुजरात में ढाई घंटे में ही करीब 20% वोट डाल गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो सुरक्षा और समृद्ध भी देगी एवं गरीबी से मुक्त भारत बनाएगी।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:00) कांग्रेस प्रमुख ने किया जीत का दावा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि इस बार हर वर्ग के लोग मिलकर कांग्रेस को जीताएंगे... लोगों ने यह भी कहा है कि पिछली बार उनसे ग़लती हुई जिसका वे पश्चाताप कर रहे हैं। पश्चाताप करके उन्होंने यह बी आश्वासन दिया है वे कांग्रेस पार्टी को चुनकर लाएंगे। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (09:39) गुजरात में सुबह 9 बजे तक 9.87% मतदान
गुजरात में सुबह 9 बजे तक 9.87 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार (7 मई) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात के अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी परिवार के साथ वोट डाला।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (09:28) 'अधिक मतदान से लोकतंत्र की रौनक और बढ़ेगी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र की रौनक और बढ़ेगी। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 सीटों पर मतदान जारी है। पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (09:24) अमित शाह ने परिवार संग डाला वोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला। वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान में उतारा है।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (09:09) रवींद्र जडेजा की पत्नी ने किया मतदान
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जमानगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रिवाबा जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे के लिए वोट डाला। कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और भाजपा ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (09:00) पीएम के बाद अब गुजरात के सीएम ने किया मतदान
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदान किया। इस सीट से बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मैदान में उतारा है। इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व को मनाना चाहिए।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (08:31) गुजरात के गृह मंत्री ने सूरत में डाला वोट
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत के नवसारी लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला। इस दौरान सांघवी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने परिवार के साथ वोट डालने का अवसर मिला। मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी मतदान करे और फिर से एक बार विकाशसील सरकार बनाएं।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (08:31) पीएम मोदी ने वोटिंग के बाद लोगों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों मुलाकात की और मतदान करने की अपील की।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (08:20) वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें...आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है। मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं... मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (7:48) पीएम मोदी ने किया मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाल दिया है। वह गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। उन्होंने यहां लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (7:23) वोट डालने पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। यहां वह थोड़ी देर में वोड डालेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचेंगे।
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (7:23) पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।"
दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
गुजरात के प्रमुख उम्मीदवारों में गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पोरबंदर सीट से मनसुख मांडविया और राजकोट सीट से परषोत्तम रूपाला शामिल हैं। महात्मा गांधी की जन्मस्थली से बीजेपी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को उम्मीदवार बनाया है। पेशे से वेटरनरी डॉक्टर मंडाविया गुजरात से दो बार के राज्यसभा सांसद हैं।
सियासी समीकरण
गुजरात में कांग्रेस ने चार मौजूदा और 8 पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा है और वह आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। समझौते के तहत कांग्रेस को 24 सीट (सूरत सहित) मिलीं, जबकि आप को भावनगर और भरूच दी गई हैं।
AAP ने मौजूदा विधायक चैतर वसावा को भरूच सीट से और उमेश मकवाना को भावनगर सीट से मैदान में उतारा है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, गुजरात में कुल 4.97 करोड़ व्यक्ति, जिनमें 2.56 करोड़ पुरुष, 2.41 करोड़ महिलाएं और 1,534 तीसरे लिंग के लोग शामिल हैं, 50,788 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA से लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) तक राजनीतिक दल प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं।
BJP की नजर अमित शाह की रिकॉर्ड जीत पर
गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा कोई मजबूत उम्मीदवार खड़ा नहीं किए जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी अपने मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए 10 लाख से अधिक मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत की उम्मीद कर रही है।
मुख्य रूप से इस शहरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता कर चुके हैं। हालांकि यह सीट 1989 से बीजेपी का गढ़ रही है, लेकिन जब कांग्रेस ने टीएन शेषन और राजेश खन्ना जैसे दिग्गज लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया तो यहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था।
कांग्रेस ने इस बार शाह के खिलाफ अपनी गुजरात महिला इकाई की अध्यक्ष सोनल पटेल को मैदान में उतारा है। शाह ने 2019 के चुनाव में साढ़े पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य जीत के इस अंतर को 10 लाख से अधिक के आंकड़े तक पहुंचाना है।
साल 2019 में बीजेपी के सीआर पाटिल ने गुजरात की नवसारी सीट से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 6.9 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था। यह 2019 के चुनाव में देश में जीत का सबसे बड़ा अंतर था। केंद्रीय गृह मंत्री ने अपना पर्चा दाखिल करने से एक दिन पहले 18 अप्रैल को निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो किया था।
निर्वाचन क्षेत्र में 21.5 लाख रजिस्टर्ड मतदाता (11.04 लाख पुरुष, 10.46 लाख महिला और 70 थर्ड जेंडर) हैं। इसमें गांधीनगर उत्तर, कलोल, साणंद, घाटलोदिया, वेजलपुर, नारणपुरा और साबरमती विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। अहमदाबाद क्षेत्र में आने वाली पांच शहरी सीट (घाटलोदिया, वेजलपुर, नारणपुरा, साबरमती और साणंद) सहित सभी सात सीट 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने जीती थीं।