Get App

Gujarat Chunav Exit Poll: कांग्रेस फिर फंस गई मोदी के तिलिस्म में, एग्जिट पोल में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप

Gujarat Chunav Exit Poll: वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी 26 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने परचम लहाराया था। कांग्रेस को सभी सीटों पर हार हासिल हुई थी। इस बार की बात करें तो कांग्रेस 24 सीटों पर ही मैदान में है और दो सीटें गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी को मिली है जिसमें से एक सीट तो कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 01, 2024 पर 7:50 PM
Gujarat Chunav Exit Poll: कांग्रेस फिर फंस गई मोदी के तिलिस्म में, एग्जिट पोल में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप
Gujarat Chunav Exit Poll: एग्जिट पोल में गुजरात को एक बार फिर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है।

Gujarat Chunav Exit Poll: इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए हैं और आज 1 जून को आखिरी चरण का मतदान हुआ है। अब गुजरात की बात करें तो यहां लोकसभा की 26 सीटें हैं और इन सभी सीटों पर तीसरे चरण में यानी 7 मई 2024 मतदान हुए थे। इन सीटों पर मतदाताओं ने क्या फैसला सुनाया है, इसके आखिरी नतीजे तो अगले हफ्ते मंगलवार यानी 4 जून को आएंगे। हालांकि उससे पहले एग्जिट पोल की बात करें तो गुजरात की सभी 26 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है। न्यूज18 के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस एक बार फिर मोदी के तिलिस्म को तोड़ नहीं खोज पाई।

चुनाव आयोग की तरफ से मतदान प्रक्रिया पूरी होने से पहले तक किसी भी एग्जिट पोल को जारी करने पर सख्ती से रोक है। इसके चलते आज मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है तो इसके बाद अलग-अलग चैनल अपने-अपने सर्वे पेश कर रहे हैं।

Gujarat Chunav के प्रमुख उम्मीदवार

प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी के टिकट पर गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर सीट से, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुखभाई मंडाविया पोरबंदर सीट से मैदान में हैं। इसके अलावा दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की भरुच सीट से आम आदमी पार्टी ने चैतर वसावा को बीजेपी कैंडिडेट मनसुखभाई वसावा के सामने उतारा है। यहां मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही थी। हालांकि दो सीटों- भावनगर और भरुच पर आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के तहत अपने उम्मीदवार उतारे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें