मोदी-शाह को तीसरा कार्यकाल मिला तो दलित-आदिवासी फिर से बन जाएंगे गुलाम: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीसरे कार्यकाल का मतलब गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार होगा

अपडेटेड May 12, 2024 पर 10:52 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीसरे कार्यकाल का मतलब गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार होगा। खरगे ने महाराष्ट्र के धुले निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी पर काला धन वापस लाने और नौकरियां देने के अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

गुलामों जैसा व्यवहार

उन्होंने कहा, “आजादी से पहले गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जाता था। यदि आप मोदी और शाह को तीसरा कार्यकाल देंगे तो वही स्थिति दोहरायी जाएगी। हम फिर से गुलाम बन जायेंगे।'' कांग्रेस ने धुले लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे के खिलाफ पूर्व विधायक शोभा बच्चव को मैदान में उतारा है। धुले लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा।


काला धन नहीं आया वापस

खरगे ने कहा, “आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत ने 2015 में कहा था कि संविधान को बदला जाना चाहिए। बाद में बीजेपी के कई सांसदों और पार्टी नेताओं ने भी इसी तरह के बयान दिए।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर ''झूठ फैलाने'' का आरोप लगाया। खरगे ने कहा कि मोदी ने सीना ठोक कर कहा था कि विदेशों से काला धन वापस लाएंगे लेकिन कभी अपना ये वादा पूरा नहीं किया।

नौकरियां नहीं दी

खरगे ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी) हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का दावा किया, लेकिन कभी दी नहीं। उनके दावों के अनुसार, किसानों की आय बढ़ने के बजाय, उनकी गलत नीतियों के चलते किसानों की उत्पादन लागत बढ़ गई। इसलिए मोदी को सत्ता से हटाया जाना चाहिए।''

जातीय संघर्ष

उन्होंने मणिपुर में जातीय संघर्ष के कारण सामाजिक अशांति का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, "जब मणिपुर के लोग इतनी पीड़ा झेल रहे थे, तब मोदी ने इसके बारे में एक भी शब्द नहीं बोला। वह कायर हैं जो वहां गए भी नहीं। दूसरी ओर, राहुल गांधी ने वहां से अपनी न्याय यात्रा शुरू की और लोगों से संवाद भी किया।" कांग्रेस नेता खरगे ने कहा, "मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने जो किया वह 'सबका सत्यानाश' है।"

आरक्षण 

खरगे ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सभी 30 लाख खाली पद भरेगी। उन्होंने आरोप लगाया, "मोदी ने इन रिक्तियों को इसलिए नहीं भरा क्योंकि ऐसा करने का मतलब आरक्षण लागू करना होता। वह नहीं चाहते थे कि अधिक दलितों और पिछड़े समुदायों को नौकरियां मिले।"

सांप्रदायिक विभाजन

खरगे ने बीजेपी पर देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, "अपने कार्यों के बारे में बात करने के बजाय, मोदी हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर बात करते हैं। वह मुगल, मुस्लिम और 'मंगलसूत्र' के बारे में बात करते हैं, जो विभाजनकारी है। आप सभी लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते।" उन्होंने कुछ आंतरिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र से ‘इंडिया’ गठबंधन को अधिकतम सीट मिलेंगी, जहां लोकसभा की 48 सीट हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 12, 2024 10:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।