इस बार लोकसभा चुनावों में एनडीए औक इंडिया अलायंस के बीच कांटे का मुकाबला दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुकाबले कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गंधी को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा था। उधर, इंडिया अलायंस में शामिल सपा, राजद, एनसीपी-शरद और शिवसेना-उद्धव ने एडीए को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश की।