Credit Cards

केंद्रीय मंत्री ने चुनावी हलफनामे में दी गलत जानकारी? चुनाव आयोग ने CBDT को दिया दोबारा चेक करने का आदेश

Kerala Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। चंद्रशेखर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) के सदस्य एवं मौजूदा सांसद शशि थरूर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के दिग्गज नेता पन्नियन रवींद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं

अपडेटेड Apr 09, 2024 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Kerala Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने चंद्रशेखर के हलफनामे को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी

Kerala Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को केंद्रीय मंत्री एवं तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर (Thiruvananthapuram BJP candidate Rajeev Chandrasekhar) द्वारा सौंपे गए हलफनामे के डिटेल्स में किसी भी बेमेल जानकारी को वेरिफाई करने का मंगलवार को निर्देश दिया। दरअसल, कांग्रेस ने चंद्रशेखर द्वारा दाखिल हलफनामे में उनकी वास्तविक और घोषित संपत्ति के बीच मेल नहीं होने का दावा करते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की थी। चंद्रशेखर संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक शशि थरूर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं।

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रक्रिया के अनुसार निर्वाचन आयोग ने CBDT को चंद्रशेखर द्वारा सौंपे गए हलफनामे के डिटेल्स में किसी भी बेमेल डिटेल्स को सत्यापित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि हलफनामे में किसी भी तरह की बेमेल और गलत जानकारी देने के मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनयम 1951 की धारा 125 A के तहत निपटा जाता है। कानून के मुताबिक, नामांकन पत्र या हलफनामे में कोई भी जानकारी छुपाने पर 6 महीने तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।


28 करोड़ रुपये से अधिक की है संपत्ति (Rajeev Chandrasekhar Annual income)

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। चंद्रशेखर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) के सदस्य एवं मौजूदा सांसद शशि थरूर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के दिग्गज नेता पन्नियन रवींद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

चंद्रशेखर ने पिछले सप्ताह चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति का कुल मूल्य 13,69,18,637 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 12,47,00,408 रुपये की संपत्ति है।

इनमें उनके पास मौजूद कैश, बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सहकारी समितियों में जमा का डिटेल्स, साथ ही बांड, डिबेंचर, शेयर, कंपनियों/म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय इकाइयों में निवेश शामिल हैं।

उनकी चल संपत्ति में 1942 मॉडल की 'रेड इंडियन स्काउट' भी शामिल है, जो कर्नाटक में रजिस्टर्ड है। इसे 1994 में 10 हजार रुपये में खरीदा गया था। इसके साथ ही उनके पास आभूषण, सर्राफा और 3.25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य मूल्यवान वस्तुएं भी हैं।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP को बड़ा झटका! पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस में वापसी, पूर्व विधायक प्रेमलता भी शामिल

बीजेपी नेता की अचल संपत्तियों में 5,26,42,640 रुपये की कीमत पर खरीदी गई स्व-अर्जित संपत्ति शामिल है, जिसका अनुमानित वर्तमान मार्केट वैल्यू 14,40,00,000 रुपये है। चंद्रशेखर पर 19,41,92,894 रुपये की देनदारियां हैं, जिसको लेकर विवाद हैं। जबकि उनकी पत्नी पर 1,63,43,972 रुपये की देनदारी है। वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न में चंद्रशेखर की कुल आय 5,59,200 रुपये दिखाई गई है, जो वर्ष 2021-22 में 680 रुपये थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।