लोकसभा चुनावों के छठे चरण का मतदान कल यानी 25 मई को है। 8 राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें कई अहम सीटें शामिल हैं। दिल्ली की 7 सीटों के मतदाता अपने प्रतिनिधि के चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे। इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी कुछ अहम सीटों पर वोटिंग होंगी। कल बिहार में कुल 8, हरियाणा में 10, झारखंड में 4, ओडिशा में 6, उत्तर प्रदेश में 14, पश्चिम बंगाला में 8 और दिल्ली में कुल 7 सीटों पर वोटिंग होगी। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-रजौरी सीट पर भी वोटिंग होगी।