Credit Cards

Lok Sabha Chunav: PM मोदी की करते हैं मिमिक्री, अब उनके खिलाफ ही वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला

UP Lok Sabha Chunav 2024: वाराणसी से दो बार के सांसद, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार संसदीय सीट से जीत हासिल करना चाहते हैं। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के आठवें चरण में एक जून को मतदान होना है

अपडेटेड May 01, 2024 पर 8:02 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Chunav: PM मोदी की करते हैं मिमिक्री, अब उनके खिलाफ ही वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला

कॉमेडियन श्याम रंगीला लोकसभा चुनाव 2024 में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर अपने चुनावी करि शुरुआत। राजस्थान के 29 साल के कॉमेडियन ने घोषणा की कि वह वाराणसी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव। श्याम रंगीला की पीएम मोदी की आवाज और उनके स्टाइल में बोलने के लिए काफी मशहूर हैं। वाराणसी से दो बार के सांसद, पीएम मोदी तीसरी बार संसदीय सीट से जीत हासिल करना चाहते हैं। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के आठवें चरण में एक जून को मतदान होना है।

श्याम रंगीला ने The Indian Express को बताया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं कि "लोकतंत्र कायम रहे", यह केवल एक प्रतीकात्मक संकेत नहीं है। वह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) पूरे दिल से लड़ेंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए इस हफ्ते के अंत में वाराणसी पहुंचेंगे।

मैं वापस नहीं लूंगा  पर्चा: श्याम रंगीला


अखबार ने रंगीला के हवाले से कहा “हम कम से कम ये कहने के लिए वहां खड़े होंगे कि हम यहां लोकतंत्र खतरे में नहीं आने देंगे, लोगों को वोट के लिए यहां सूरत या इंदौर के उलट विकल्प मिलेगा।” वो इन संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों की तरफ से अपना नामांकन वापस लेने के बाद, बीजेपी उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “भले ही (वाराणसी में) हर कोई अपना (नामांकन) पर्चा वापस ले ले, फिर भी मेरा पर्चा वहीं रहेगा।”

मैं 2016-17 तक भी भक्त था

उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी के कट्टर प्रशंसक हुआ करते थे। रंगीला ने कहा, "मैं 2016-17 तक भी भक्त था, लेकिन फिर मुझ पर प्रतिबंध लगा दिए गए।" उन्होंने दावा किया कि उन्हें वो काम नहीं करने दिया गया, जो वह करना चाहते थे।

रंगीला ने आगे कहा, “मुझे टीवी शो के ऑफर मिलते थे… लेकिन एक बार जब मैं वहां पहुंचता, तो मुझे पता चलता कि मेरे अभिनय या स्क्रिप्ट को मंजूरी नहीं दी जा रही थी और मुझे एक के बाद एक शो से हटा दिया गया। जब ऐसा बार-बार होता है, तो आपको एहसास होता है कि कॉमेडी में राजनीति है... जब लोग राजनीति के नाम पर कॉमेडी कर रहे हैं, तब मैं कॉमेडी के जरिए राजनीति करूंगा... ताकि लोगों को एहसास हो कि मैं सिर्फ खोखले वादे नहीं कर रहा हूं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।