Lok Sabha Chunav 2024: केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) पर संभावित खतरों के मद्देनजर उन्हें सशस्त्र कमांडो की जेड कैटेगरी (Z-category) की VIP सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को सुरक्षा के लिए करीब 40-45 जवानों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरे की आशंका संबंधी रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार के लिए कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की गई है।