चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के आधिकारिक आंकड़े जारी कर दिए गए हैं, जिसमें ये सामने आया कि लगातार दूसरी बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से तीन प्रतिशत ज्यादा रही। इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्यों महिला वोटर्स ने पुरुषों काफी अंतर से पछाड़ दिया। ECI के अनुसार, आम चुनाव के छठे चरण में 25 मई को 58 संसदीय क्षेत्रों में 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
पांचवें चरण में भी पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचीं। 25 मई को छठे चरण के चुनाव में 58 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग के अनुसार, छठे चरण में 61.95% पात्र पुरुष मतदाताओं और 64.95 प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं ने मतदान किया। थर्ड जेंडर का मतदान 18.67 प्रतिशत रहा
बिहार में सबसे ज्यादा महिलाओं ने किया वोट
बिहार में 51.95 फीसदी पुरुषों के मुकाबले 62.95 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया। झारखंड में 65.94 फीसदी महिलाओं ने और 64.87 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया।
उत्तर प्रदेश में 57.12 प्रतिशत महिलाओं और 51.31 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। पश्चिम बंगाल में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 83.83 और पुरुषों का मतदान प्रतिशत 81.62 रहा। ओडिशा में, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.86 और पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.07 प्रतिशत रहा।
किस राज्य में कुल कितनी हुई वोटिंग
वहीं अगर राज्यों में कुल मतदान प्रतिशत की बात करें, तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 82.71 प्रतिशत मतदान हुआ। पूरे उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान 54.04 प्रतिशत रहा।
दिल्ली में 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि हरियाणा में 64.80 प्रतिशत मतदान हुआ। ओडिशा 74.45% और झारखंड में 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ।
पांचवें चरण में भी महिला वोटर आगे
इससे पहले पांचवें चरण में 61.48 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 63 प्रतिशत महिला मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचीं। बिहार, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में ज्यादा रही।
25 मई को, चुनाव आयोग ने सभी चरणों के लिए पूर्ण मतदान डेटा जारी किया था।