Lok Sabha Chunav 2024: श्रीनगर में टूटा 2019 का रिकॉर्ड, दोपहर 3 बजे तक 30% मतदान

Srinagar Lok Sabha Polls 2024: श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के सैयद रुहुल्ला मेहदी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वहीद उर रहमान पारा और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर के बीच है। श्रीनगर जिले के खानयार में अभी तक कोई मतदान नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 हटा था

अपडेटेड May 13, 2024 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
श्रीनगर में कुल 17.48 लाख मतदाता मतदान करने के लिए पात्र हैं। (वोट डालने के बाद NC प्रेसिडेंड फारुक अब्दुल्ला, उनके बेटे और पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला, पोते जमीर और जहीर अब्दुल्ला।)

Srinagar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग ने 2019 के चुनावों में वोटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दोपहर 3 बजे तक 29.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल मतदान लगभग 14.43 प्रतिशत था, जबकि 2014 में यह 25.86 प्रतिशत था। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, मतदान के पहले 4 घंटों में ही 14.94 प्रतिशत वोटिंग के साथ श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र ने 2019 का आंकड़ा पार कर लिया। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई।

​मतदान प्रतिशत का नया रिकॉर्ड, जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के बाद क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार के सरकार के निरंतर दावे की पुष्टि करता है। जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 हटा था। श्रीनगर में कुल 17.48 लाख मतदाता मतदान करने के लिए पात्र हैं। इस बार श्रीनगर लोकसभा सीट के अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। देश भर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान हो रहा है।

24 उम्मीदवारों की किस्मत हो रही कैद


श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सैयद रुहुल्ला मेहदी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वहीद उर रहमान पारा और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर के बीच है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एक प्रवक्ता ने डिटेल्स देते हुए कहा कि गांदरबल जिले के कंगन में सबसे अधिक 37% मतदान दर्ज किया गया, जबकि हब्बा कदल में सबसे कम 9.5% मतदान हुआ। श्रीनगर जिले के खानयार में अभी तक कोई मतदान नहीं हुआ है।

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 LIVE

2019 में किसकी झोली में गई थी सीट

एनसी के फारूक अब्दुल्ला ने 2019 में 37.49% के विजयी अंतर के साथ संसदीय चुनाव जीता था। 2014 में JKPDP से जुड़े तारिक हमीद कर्रा ने चुनाव जीता था। 2009 में श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से JKN के फारूक अब्दुल्ला चुने गए थे।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।