Credit Cards

Arvind Kejriwal's Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास पर बैठे AAP नेता

Arvind Kejriwal's Arrest: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में एक-दिवसीय अनशन के लिए शहीद भगत सिंह नगर जिले के खटकर कलां में एकत्र हुए। AAP ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी सामूहिक उपवास का आह्वान किया था

अपडेटेड Apr 07, 2024 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
Arvind Kejriwal's Arrest: अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं

Arvind Kejriwal's Arrest: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के प्रमुख नेता एक दिन के अनशन के लिए रविवार (7 अप्रैल) को जंतर-मंतर पर जुटे हुए हैं। AAP नेता गोपाल राय ने दावा किया कि देश और दुनिया भर में लोग केजरीवाल के लिए सामूहिक उपवास कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी सामूहिक उपवास का आह्वान किया था।

पार्टी नेताओं ने कहा कि अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेश में भी भारतीय नागरिक इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। AAP ने दावा किया कि बोस्टन में हार्वर्ड स्क्वायर, लॉस एंजिलिस में हॉलीवुड साइन, वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर, न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर और टोरंटो, लंदन तथा मेलबर्न समेत कई स्थान पर लोग अनशन कर रहे हैं।

पंजाब के सीएम का भी सत्याग्रह


AAP ने बताया कि AAP शासित पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकर कलां में सामूहिक अनशन में शामिल हुए। खटकर कलां महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है।

पंजाब के मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा, लालजीत सिंह भुल्लर, अनमोल गगन मान, गुरुमीत सिंह खुदियां, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान, आनंदपुर साहिब सीट से आप उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग, फतेहगढ़ साहिब से पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और आप की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष भूध राम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे। कुछ आप स्वयंसेवकों को सलाखों के पीछे केजरीवाल की तस्वीरें ले जाते देखा गया।

दिल्ली में 11 बजे से अनशन पर बैठे आप नेता

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, उपाध्यक्ष राखी बिड़लान, मंत्री आतिशी, गोपाल राय और इमरान हुसैन सहित AAP के कई वरिष्ठ नेता सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर दिन भर के 'सामूहिक अनशन' पर बैठे।

AAP की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने लोगों से केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी AAP को खत्म करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है। बता दें कि केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बिहार के नवादा में गरजे पीएम मोदी, कहा – मोदी की गारंटी से परेशान हैं इंडिया गठबंधन, रामनवमी पर राम विरोधियों को भूलना नहीं

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल को न केवल मुख्यमंत्री, बल्कि अपना बेटा या भाई मानते हैं। AAP नेता ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का जिक्र करते हुए कहा, "हर कोई चाहता है कि अरविंद केजरीवाल जल्द रिहा हों। BJP की ED और CBI आप नेताओं से जुड़े शराब मामले का एक पैसा भी नहीं दिखा पाई हैं।" आप ने आरोप लगाया है कि जांच का केंद्र सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।