Credit Cards

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल के मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने दाखिल किया नामांकन, विक्रमादित्य सिंह से है कड़ी टक्कर

Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत ने कहा कि मंडी की जनता का मेरे लिए प्यार मुझे यहां ले आई है। हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। कुछ दशक पहले मंडी में भ्रूण हत्या की घटनाएं अधिक होती थीं। आज मंडी की महिलाएं सेना, एजुकेशन और राजनीति के क्षेत्र में एक्टिव हैं

अपडेटेड May 14, 2024 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: नामांकन दाखिल करने से पहले कंगना रनौत ने मंडी में एक मेगा रोड शो किया

Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आम चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है। सभी लोग बहुत उत्साहित हैं। यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला है। आम जनता बहुत उत्साहित हैं और एक त्योहार की तरह माहौल बना है। यहां से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी।

नामांकन दाखिल करने से पहले कंगना रनौत ने मंडी में एक मेगा रोड शो किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल एवं अन्य सीनियर नेता भी मौजूद थे। नांमाकन से पहले कंगना ने ऐतिहासिक सेरी मंच पर एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी मौजूद रहे।

कंगना रनौत ने कहा कि मंडी की जनता का मेरे लिए प्यार मुझे यहां ले आई है। हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। कुछ दशक पहले मंडी में भ्रूण हत्या की घटनाएं अधिक होती थीं। आज मंडी की महिलाएं सेना, एजुकेशन और राजनीति के क्षेत्र में एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।


विक्रमादित्य का कंगना पर तंज

मंडी लोकसभा सीट पर अपनी प्रतिद्वंद्वी कंगना रनौत पर प्रहार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि अभिनेत्री खुद के बारे में इतना बोलती हैं कि कुछ भी कहने के लिए बचा ही नहीं है। लाहौल एवं स्पीति के काजा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि रनौत को लोगों को यह बताना चाहिए कि क्यों वह स्पीति नहीं आईं और रिकोंग पिओ से लौट गईं।

उन्होंने दावा किया कि रनौत स्पीति नहीं आईं, क्योंकि उन्हें डर था कि दलाई लामा के खिलाफ अपने बयान के कारण उनका स्वागत काले झंडों से किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि उनका (कंगना का) दिल साफ है तो उन्हें स्पीति का दौरा करना चाहिए था।

सिंह ने कहा कि अभिनेत्री कभी-कभी कहती हैं कि भारत को 2014 में आजादी मिली और सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब वह आत्म-प्रशंसा करने लगी हैं और कह रही हैं कि अमिताभ बच्चन के बाद वह ही एकमात्र कलाकार है जिन्हें देशभर में लोग जानते हैं और वह जहां कहीं भी जाती हैं तो उन्हें अधिकतम सम्मान मिलता है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, काल भैरव के दर्शन और गंगा आरती के बाद भरा पर्चा

उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात है कि वह मणिपुर नहीं गईं। यदि वह मणिपुर गलती से भी चली गई होतीं तो वह लौट नहीं पातीं क्योंकि भाजपा सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार के जरिए इस पूर्वोत्तर राज्य में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।