Lok Sabha Elections 2024 News Updates: कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को हिंदू विरोधी करार दिया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि मुंबई में कल (17 मार्च) 'इंडी' गठबंधन ने घोषणा की कि वे 'हिंदू शक्ति' को मिटाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य जनता को लूटकर खजाना भरना है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर हो जाती है। वह कर्नाटक में भी ऐसा ही कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि '4 जून को 400 पार' को साकार करने में आपकी भूमिका बड़ी होगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी के लिए आपका ये प्यार आशीर्वाद जनसमर्थन की ये लहर कर्नाटक के कोने-कोने में भाजपा को मिल रहा है, अपार जन समर्थन, ये ऊर्जा, ये दृश्य अपने आप में ऐसा लगा है कि पूरा मैदान ऊर्जा से भरा हुआ है। दूसरी तरफ भ्रष्टातार और तुष्टिकरण में डूबे INDI गठबंधन की नींद उड़ गई होगी।
- पीएम ने कहा कि कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है। मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी है कि कर्नाटक की लोकसभा की हर सीट पर BJP-NDA को विजय मिले। NDA के सांसद कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। यहां केंद्र की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में मदद करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर कहा कि INDI गठबंधन की ओर से एक खुला ऐलान किया गया है। वे लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू शक्ति को समाप्त करने का उन्होंने बेड़ा उठाया है। हिंदू समाज जिसे शक्ति मानता है उस शक्ति के विनाश का उन्होंने एलान कर दिया है। अगर शक्ति के विनाश का उनका एलान है तो शक्ति की उपासना का हमारा भी ऐलान है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है। लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है। पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन के लोग अब इसी शक्ति को कुचलना चाहते हैं, तबाह करना चाहते हैं, समाप्त करना चाहते हैं। इन्हें मां भारती की बढ़ती हुई शक्ति से नफरत हो रही है। इन्हें भारतीय नारी का उत्थान अच्छा नहीं लग रहा है। इन्हें भारतीय नारी का सशक्तिकरण पसंद नहीं आ रहा है। शक्ति पर वार का मतलब है देश की माताओं बहनों बेटियों पर वार।
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में चुन चुन कर साफ कर देना चाहिए। 26 अप्रैल और 7 मई को आपको इसी संकल्प लेकर आना है। प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर मुंबई की रैली से 'शक्ति' के विनाश का बिगुल फूंकने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि उनके लिए हर मां-बेटी शक्ति का स्वरूप है और वह उनके लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे।
राहुल गांधी ने रविवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली में कहा था, "हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम शक्ति से लड़ रहे हैं...एक शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा EVM में है। सही है...सही है कि राजा की आत्मा EVM में है... हिंदुस्तान की हर संस्था में है। ईडी में है, सीबीआई में है, आयकर विभाग में है।"
इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन पर मुंबई की रैली में 'शक्ति' के विनाश का बिगुल फूंकने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि उनके लिए हर मां-बेटी 'शक्ति' का स्वरूप है और वह उनके लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'शक्ति' वाले अपने बयान पर खड़े हुए राजनीतिक विवाद की पृष्ठभूमि में सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी बातों का अर्थ बदलने की कोशिश की है, जबकि उन्होंने जिस शक्ति का उल्लेख किया था उसका मुखौटा प्रधानमंत्री खुद हैं। उन्होने यह दावा भी किया कि जिस शक्ति के खिलाफ वह लड़ने की बात कर रहे हैं उसने सभी संस्थाओं और संवैधानिक ढांचे को अपने चंगुल में दबोच लिया है।