Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) क्या पार्टी पर टिकट के लिए दबाव बना रहे हैं? दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर कहा है कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह उनका प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने का फैसला सही समय पर लिया जाएगा। रॉबर्ट वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर वृन्दावन का दौरा किया और भगवान बांके बिहारी के 'दर्शन' किए। इस दौरान उन्होंने ठाकुरजी की शृंगार आरती भी देखी। कहा कि अयोध्या हो या मथुरा, वे हर जगह को एक ही नजर से देखते हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक नेहरू-गांधी परिवार के दो गढ़ों अमेठी या रायबरेली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी के दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। राहुल गांधी 2019 का लोकसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे, जिन्हें बीजेपी ने फिर से निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
राजनीति में आने के दिए संकेत
पत्रकारों से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में भी आने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। उनका पूरा परिवार इस पर लगन से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे वह राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहें या नहीं, वह देश और इसके लोगों के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे। वाड्रा ने कहा, "हम देश में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे।"
अमेठी से उम्मीदवार बनने के सवाल पर वाड्रा ने कहा, "पूरे देश से पुकार आ रही है कि आप सक्रिय राजनीति में आईए। अगर कांग्रेस को लगेगा कि मैं कुछ फर्क ला सकता हूं या जिस भी क्षेत्र में प्रगति ला सकता हूं तो मैं वहां आऊंगा। ये जरूरी नहीं है कि केवल अमेठी से, लोग हरियाणा से भी मुझे बोल रहे हैं कि मैं उन्हें चुनूं।"
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को सनातन विरोधी कहना बीजेपी का प्रचार का अपना तरीका है। उन्होंने दावा किया कि उनका पूरा परिवार भेदभाव से दूर धर्मनिरपेक्ष है।
कांग्रेस एंव I.N.D.I.A. गठबंधन को जिताने के लिए राहुल एवं प्रियंका गांधी का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा, "वे दोनों भी काफी मेहनत कर रहे हैं। वे लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं। हमारी भी बांके बिहारी से प्रार्थना है कि देश में सुख और शांति बनी रहे। राहुल एवं प्रियंका के लिए भी कामना की है कि वे अवश्य सफल हों।"