VIDEO: बंगाल में पीएम मोदी की दीवानगी देख TMC के उड़े होश, 'जय श्री राम' और 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंज उठा कोलकाता

PM Modi Kolkata Visit: कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनका अभिवादन किया। यहां लोगों के बीच पीएम मोदी की दीवानगी देखने को मिली

अपडेटेड Mar 06, 2024 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Kolkata Visit: पीएम मोदी ने कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया

PM Modi Kolkata Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 मार्च) को देश में अनेक मेट्रो प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जिसमें कोलकाता में पानी के अंदर देश की पहली मेट्रो लाइन भी शामिल है। कोलकाता मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में 4,965 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया जो किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग है। इस खंड में बना हावड़ा मेट्रो स्टेशन, देश का सबसे गहराई में स्थित स्टेशन भी होगा।

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूल के छात्रों के साथ एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो की यात्रा की। अधिकारियों ने कहा कि सुरंग का नदी के भीतर का हिस्सा 520 मीटर लंबा है और ट्रेन को इसे पार करने में लगभग 45 सेकंड का वक्त लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडरवाटर मेट्रो के उद्घाटन के दौरान स्कूली बच्चों संग सफर भी किया।

'मोदी-मोदी और जय श्री राम' के लगे नारे


कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनका अभिवादन किया। यहां लोगों के बीच पीएम मोदी की दीवानगी देखने को मिली। पीएम की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने इस दौरान 'मोदी-मोदी' और 'जय श्री राम' के नारे लगाए।

बारासात में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा आयोजित 'नारी बंधन' (महिला सशक्तिकरण) रैली को संबोधित करेंगे। संदेशखाली में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक वर्ग द्वारा यौन उत्पीड़न और हिंसा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने वाली महिलाएँ भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। संदेशखाली (जो मूल रूप से द्वीपों का एक समूह है) में बुधवार सुबह से ही महिलाएं उस पार धमाखाली जाने के लिए जेट्टी पर इकट्ठा होने लगीं, जहां से वे सड़क मार्ग से बारासात पहुंचेंगी।

ये भी पढ़ें- संदेशखाली मामले पर ममता सरकार को 'सुप्रीम' झटका, जल्द सुनवाई से SC का इनकार

महिलाओं ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी संक्षिप्त बातचीत होगी ताकि वे सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के हाथों उत्पीड़न की अपनी कहानियां बता सकें। जैसे कृषि भूमि को जबरन हड़पना, खारा पानी डालकर खेतों को मछली पालन के फार्म में बदलना और उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न। एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि संदेशखाली की महिलाओं को मजबूर कर दिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।